डीएवी पब्लिक स्कूल में शहीदी दिवस मनाया

डीएवी एडवर्डगंज सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल श्श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:45 PM (IST)
डीएवी पब्लिक स्कूल में शहीदी दिवस मनाया
डीएवी पब्लिक स्कूल में शहीदी दिवस मनाया

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) डीएवी एडवर्डगंज सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यालय की प्राचार्या संध्या बठला के मार्गदर्शन में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों व अध्यापकों ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से संबंधित अनेक प्रेरक प्रसंग सुनाकर गुरु जी की दी हुई शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्या बठला ने कहा कि श्री तेग बहादुर जी सिखों के नवें गुरु थे। उनके द्वारा रचित 115 पद्य गुरु ग्रंथ साहिब में सम्मिलित हैं। उन्होंने काश्मीरी पंडितों तथा अन्य हिदूओं को बलपूर्वक मुसलमान बनाने का विरोध किया। 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने उन्हे इस्लाम स्वीकार करने को कहा कि पर गुरु साहब ने कहा शीश कटा सकते हैं केश नहीं। फिर उसने सबके सामने गुरु जी सिर कटवा दिया। गुरुद्वारा शीश गंज साहिब तथा गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब उन स्थानों का स्मरण दिलाते हैं जहां गुरुजी को शहीद किया गया तथा जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। हम सब गुरु जी के बताए हुए रास्ते पर चल कर मानव मात्र का कल्याण करते रहे।

chat bot
आपका साथी