मजदूरों की मांगें न मानी तो शुरू करेंगे संघर्ष : कोटली

मजदूरों के मुद्दों को लेकर मनरेगा वर्करों की बैठक गांव थांदेवाला में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:12 PM (IST)
मजदूरों की मांगें न मानी तो शुरू करेंगे संघर्ष : कोटली
मजदूरों की मांगें न मानी तो शुरू करेंगे संघर्ष : कोटली

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

मजदूरों के मुद्दों को लेकर मनरेगा वर्करों की बैठक गांव थांदेवाला में हुई। इसमें एडवोकेट दविदर सिंह कोटली जिाला इंचार्ज सीटू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सता में आने से पहले मजदूर वर्ग से वायदा किया था कि सरकार बनने पर हर एक जरूरतमंद मजदूर परिवार को पांच मरले का प्लाट, घर-घर रोजगार, गेहूं, दालें, घी, चीनी और चाय पत्ती दी जाएगी। सता में आने के बाद पंजाब सरकार की तरफ से सौतेला व्यवहार करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना जो कि अति दयनीय हालत के घरों के लिए बनाई गई थी। प्रशासन और सरकार की नालायकी के कारण मजदूर इस सहूलियत से ौंचित कर दिए। मनरेगा दिहाड़ी 263 से 269 कर केंद्र सरकार ने मनरेगा वर्करों के साथ भद्दा मजाक किया है। सिलेंडर व तेल की कीमतों आसमान को छू गई हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा दिहाड़ी 269 से बडा कर 700 की जाए, राशन कार्ड लाभपात्रियों को गेहूं साथ-साथ दालें, घी, चीनी, चाय पत्ती दी जाए, प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना अधीन मिल रही सहूलियतें जरूरतमंदों को तुरंत दीं जाएं। नेताओं ने चेतावनी देते कहा कि यदि उनकी मानी हुई मांगे जल्द पूरी न की गई तो मनरेगा मजदूर यूनियन सीटू, भारत निर्माण मिस्त्री मजदूर यूनियन सीटू की तरफ से बड़े स्तर पर संघर्ष शुरू किया जाएगा।

इस मौके पर सरपंच सतनाम सिंह थांदेवाला और बड़ी संख्या मनरेगा मजदूर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी