वाद विवाद मुकाबले कविता प्रथम

पराली जलाने से हर साल बढ़ते प्रदूषण से चितित सरकार अलग-अलग प्रयास कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 03:48 PM (IST)
वाद विवाद मुकाबले कविता प्रथम
वाद विवाद मुकाबले कविता प्रथम

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

पराली जलाने से हर साल बढ़ते प्रदूषण से चितित सरकार समस्या के हल के लिए लगातार यत्नशील हैं। इसी लड़ी के तहत बच्चों को ऐसी समस्याओं के लिए स्कूल स्तर पर जागरूक किया जा रहा है।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुर्ज सिधवां में करवाए गीत और भाषण मुकाबलों के बाद इस हफ्ते पराली समस्या विषय और ब्लाक स्तरीय वाद विवाद मुकाबला प्रिसिपल संत राम के नेतृत्व में करवाया गया। इस मुकाबले में छाप्यांवाली की छात्रा कविता ने पहला स्थान, शामखेड़ा स्कूल की पवनप्रीत कौर ने दूसरा और बुर्जा सिधवां स्कूल की गुरप्रीत कौर और असपाल स्कूल की लक्ष्मी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

मुकाबले की जजमेंट प्रिसिपल आधनिया रमन मेहता, मुख्य अध्यापिका मनशिदर कौर तथा हरप्रीत कौर ने की। मंच संचालन अमृतपाल कौर निभाई। प्रिसिपल संत राम ने आए मेहमानों का धन्यवाद करते विजेता विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे।

chat bot
आपका साथी