100 में से 69 केसों का निपटारा

कोर्ट कांप्लेक्स में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदलत लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:17 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:17 PM (IST)
100 में से 69 केसों का निपटारा
100 में से 69 केसों का निपटारा

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

कोर्ट कांप्लेक्स में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुफ्त कानूनी सहायता के एडवोकेट लवलीश गोयल ने बताया कि साल 2021 में कुल चार नेशनल लोक अदालतों का आयोजन किया जाना है। शनिवार को पहली लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेएमआईसी मनदीप सिंह की अदालत में जहां प्रीलिटिगेशन केसों निपटारा किया, वहीं राजीनामा होने योग्य फौजदारी मामलों के अतिरिक्त पार्टियों की सहमति से चेक बाउंस केस, बैंक रिकवरी केस, झगड़ो संबंधी, जमीन जायदाद, मजदूरी, बिजली व पानी के बिलों, वेतन व भत्तों, माल विभाग व अन्य सिविल केसों आदि कुल 100 केसों में से 69 केसों का निपटारा किया गया व पांच करोड़ 18 लाख 17 हजार 372 रुपये की रिकवरी की गई।

लोक अदालत के सदस्य एनजीओ कोआर्डिनेटर अनमोल जुनेजा बबलू व एडवोकेट साक्षी अरोड़ा, एडवोकेट आरपी सिंह, एडवोकेट अमित बांसल, एडवोकेट एचएस चन्नी,एडवोकेट पराग चंद गर्ग, एडवोकेट दिनेश अरोड़ा, एडवोकेट गोपाल बाघला, एडवोकेट वीपी धीर, एडवोकेट गगनदीप धालीवाल, एडवोकेट संदीप छाबड़ा, एडवोकेट कुलदीप जिदल, एडवोकेट प्रमोद कुमार, एडवोकेट एमपी गोयल, एडवोकेट राजीव मुंजाल, एडवोकेट तोषिम मोंगा, रीडर वेद प्रकाश, नाजर अमन, लहमद गुरविदर कौर, नायब कोर्ट रमेश शर्मा व कृष्ण कुमार, स्टेनों मैडम रमन ओर जसकरन जस्सा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी