लैब टेक्निशियनों ने सिविल अस्पताल के सामने दिया धरना

पंजाब मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन एसोसिएशन के आह्वान पर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:29 PM (IST)
लैब टेक्निशियनों ने सिविल अस्पताल के सामने दिया धरना
लैब टेक्निशियनों ने सिविल अस्पताल के सामने दिया धरना

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन एसोसिएशन के आह्वान पर मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियनों द्वारा कलम छोड़ हड़ताल कर सिविल अस्पताल के दफ्तर समक्ष धरना दिया गया।

जिला प्रधान चमकौर सिंह बुट्टर व महासचिव सिगरा सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा सरकारी लेबोरेटरियों को ठेके पर दिया जा रहा है। सरकार का मकसद सिर्फ कारपोरेट घरानों को फायदा देना है। शिव कुमार जिला कैशियर ने कहा कि सरकार मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियनों की लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को न माना तो आने वाले समय में संघर्ष को ओर तीव्र किया जाएगा।

इस मौके पर गुरजिदर सिंह, पवित्र सिंह, सुनीता रानी, कुलदीप कौर, मनप्रीत कौर, गुरसेवक सिंह, हरप्रीत, रविदर कुमार, जसप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, राजविदर सिंह, मनदीप कुमार व भारत सिंह आदि भी उपस्थित थे। ---------------- डाक्टरों ने काम बंद रख किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

एक माह बाद भी डाक्टरों की हड़़ताल का कोई परिणाम नहीं निकलता दिखाई दे रहा है। एसोसिएशन द्वारा सोमवार को पूरे दिन की कलमछोड़ हड़ताल करने का फैसला करते हुए कामकाज बंद रखकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

डाक्टरों ने बताया कि पिछले दिनों चंडीगढ़ धरने में सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू के भरोसे दिलाने के बावजूद भी सरकार द्वारा डाक्टरों की मांगों संबंधी कोई हल नहीं निकाला गया। इस धरने में मुक्तसर, मलोट व गिद्दड़बाहा के डाक्टरों ने भाग लिया। जिला प्रधान डा. गुरदित्त सिंह ने बताया कि सेहत मंत्री ने भी हमारी मांगों को जायज बताया व जल्द हल करवाने का भरोसा दिलाया था। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। अगर सरकार ने हमारी मांगों को नजर अंदाज किया तो आगे संघर्ष को ओर तीव्र किया जाएगा।

इस मौके पर डा. वनीत जोशी, जगसीर सिंह, अमरिदर, मुनीश, अगनदीप, दिलबाग, डा. सुखदीप आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी