सुहागिनों ने लगवाई सजना के नाम की मेहंदी

सुहागिनों का बेहद खास त्योहार करवाचौथ को लेकर शनिवार को बाजारों में खूब भीडड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:54 PM (IST)
सुहागिनों ने लगवाई सजना के नाम की मेहंदी
सुहागिनों ने लगवाई सजना के नाम की मेहंदी

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

सुहागिनों का बेहद खास त्योहार करवाचौथ को लेकर शनिवार को शहर के बाजारों में खूब चहल पहल रही। तमाम बाजारों में सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाएं और युवतियां ही नजर आ रही थीं। कहीं पर महिलाएं मेहंदी लगवा रही थी तो कहीं बाजारों में दुकानों पर चूड़ियों की खरीदारी हो रही थी।

बावा संत सिंह रोड और रामबाड़ा बाजार मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं से पटा पड़ा रहा। यहां सुबह से लेकर देर शाम तक मेहंदी लगवाने का सिलसिला चलता रहा। मेहंदी लगाने काम करने वाले युवकों ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं अरेबिक मेहंदी लगवा रही हैं क्योंकि यह हलकी होने के साथ जल्दी भी लग जाती है। दुकानों पर चूड़ियां खरीद रही महिलाओं की सर्वाधिक पसंद राजस्थानी, लाख और कांच की चूड़ियां रहीं। महिलाओं की ओर से सर्वाधिक यही चूड़ियां खरीदी जा रही थीं। इसके अलावा कपड़ों की दुकानों पर भी महिलाओं की खासी भीड़ नजर रही। करवा चौथ पर सुहागिनें दिन भर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को दुल्हन की तरह सजकर अपने पति की पूजा करती हैं, इसलिए वे इस दिन सबसे बेस्ट और अलग दिखने के लिए ड्रेस भी खास चुनती हैं। इसके लिए उन्होंने कपड़ों की भी जमकर खरीदारी की। कपड़ों को लेकर महिलाओं में सबसे ज्यादा क्रेज वेस्टर्न व इंडो वेस्टर्न ड्रेस का देखने को मिला। साड़ियां भी महिलाओं की पहली पसंद रहीं। इसके अलावा उन्होंने हलके लहंगों की खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी