1090 में से 226 को मिला रोजगार

घर घर रोजगार के अधीन आईटीआई खियोवाली में लगाए गए रोजगार मेले के दौरान 1090 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाई। इस मेले के दौरान 67 कंपनी को आना था लेकिन इसमें 41 कंपनी ही पहुंच पाई। मेले के दौरान कंपनियों ने अलग अलग ढंग से 226 लोगों को रोजगार के लिए चुना। जिन्हें डीसी एमके अरांविद कुमार की ओर से जाब लेटर भी दिए गए। जबकि 524 युवकों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:56 PM (IST)
1090 में से 226 को मिला रोजगार
1090 में से 226 को मिला रोजगार

संवाद सूत्र, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब)

घर घर रोजगार के अधीन आइटीआइ ख्योवाली में लगाए गए रोजगार मेले के दौरान 1090 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाई। इस मेले के दौरान 67 कंपनी को आना था लेकिन इसमें 41 कंपनी ही पहुंच पाई। मेले के दौरान कंपनियों ने अलग-अलग ढंग से 226 लोगों को रोजगार के लिए चुना। उन्हें डीसी एमके अरांविद कुमार की ओर से जाब लेटर भी दिए गए जबकि 524 युवकों को शार्ट लिस्ट किया गया। जिन्हें बाद में नौकरी के लिए बुलाया जाएगा।

इस मौके पर एसडीएम गोपाल ¨सह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुरमीत ¨सह, जगतार ¨सह समेत अन्य भी मौजूद थे।

दस बजे शुरू हुए रोजगार मेले के बाद 12 बजे ही उनके पास रजिस्ट्रेशन फार्म खत्म हो गए थे। उसके बाद युवकों ने खुद ही अपने पैसे खर्च कर फार्म फोटो स्टेट करवाए। जिसके चलते फोटो स्टेट वालों की भी चांदी रही। अधिकतर कंपनी गायब रहने के कारण भी युवा वर्ग निराश रहा। सिमर ¨सह भागसर, गगनदीप ¨सह तपाखेड़ा, बिक्रमजीत सि¨ह का कहना था कि वह एक घंटे से लाइन में खड़े हैं लेकिन फार्म नहीं मिल रहा। उधर गगनदीप फुल्लू खेड़ा का कहना था कि उसने बी टेक की है। यहां कहा था कि किसान एग्रो, एएरसी एन आदि कंपनी आएंगी। लेकिन वह तो आई ही नहीं। इस दौरान कपड़ा दुकानदार, ब्यूटी पार्लर व बुटीक वालों की ओर से किए जा रहे चुनाव को लेकर भी युवा काफी परेशान नजर आए। पार्किंग के लिए भी उचित जगह न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी