मनहर बांसल ने इलाके का नाम फिर चमकाया : ढोसीवाल

बठिडा रोड स्थित गुरु नानक देव अस्पताल के संचालक डा. मदन मोहन के बेटे नेम क्लैट में अव्वल स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:43 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:58 PM (IST)
मनहर बांसल ने इलाके का नाम फिर चमकाया : ढोसीवाल
मनहर बांसल ने इलाके का नाम फिर चमकाया : ढोसीवाल

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

बठिडा रोड स्थित गुरु नानक देव अस्पताल के संचालक डा. मदन मोहन बांसल और डा. वंदना बांसल के पुत्र मनहर बांसल ने दो वर्ष पहले आईसीएसइ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में से देश भर में पहला स्थान प्राप्त करके इलाके का नाम रोशन किया था। अब मनहर ने क्लैट 2021 (कामन ला एडमिशन टेस्ट) में से देश भर में पहला स्थान प्राप्त कर एक बार फिर इलाके का नाम चमकाया है। मनहर की इस प्रतिष्ठा प्राप्ति पर परिवार समेत पूरे इलाके और पंजाब को गर्व है।

गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल, गुरचरन सिंह संधू, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन हनी फत्तनवाला, बिदर गोनियाणा, अनिल अनेजा, निरंजन सिंह रखरा, अरविदर बब्बू चाहल, साहिल कुमार हैप्पी, इंज. अशोक कुमार भारती, राजीव कटारिया, डा. सुरिदर गिरधर, विजय सिडाना, राजिदर खुराणा, मास्टर राजिदर सिंह, सोम नाथ, चौ. बलबीर सिंह और मनोहर लाल आदि ने बांसल परिवार को बधाई दी है।

क्लैट की परीक्षा देश की 22 नेशनल ला यूनिवर्सिटीयों द्वारा संयुक्त तौर पर कंडक्ट की जाती है। इन यूनिवर्सिटियों से पढ़ कर ही ज्यादातर विद्यार्थी देश की प्रशासनिक सेवाओं के लिए चुने जाते हैं।

chat bot
आपका साथी