हरमनदीप कौर ने कामर्स ज्ञान वीडियो मुकाबले में पहला स्थान पाया

जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह खोसा के नेतृत्व में प्रतियोगिता करवाई गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:14 PM (IST)
हरमनदीप कौर  ने कामर्स ज्ञान वीडियो मुकाबले में पहला स्थान पाया
हरमनदीप कौर ने कामर्स ज्ञान वीडियो मुकाबले में पहला स्थान पाया

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह खोसा के नेतृत्व में सरकारी कन्या सेकेंडरी स्कूल लक्खेवाली की प्लस वन कामर्स की होनहार छात्रा हरमनदीप कौर पुत्री जसविदर सिंह ने स्टेट स्तरीय कामर्स ज्ञान वीडियो मुकाबले 2021 में पहला स्थान हासिल करके स्कूल और गांव लक्खेवाली का नाम रोशन किया है। इससे पहले जिला स्तर पर हुए वीडियो मुकाबलो में भी बाजी मारते हुए हरमनदीप कौर ने पहला स्थान और इसी स्कूल की प्लस टू कमार्म की छात्रा गगनदीप कौर पुत्री सुखदेव सिंह ने दूसरा स्थान हसाल किया था।

शिक्षा विभाग की तरफ से कामर्स विषय के प्रति रुचि पैदा करने के लिए यह वीडियो मुकाबले करवाए गए थे। इसमें स्कूल के नवनियुक्त लेक्चरर अमनदीप और सीनियर लेक्चरर जसवीर कौर ने बच्चों को इन मुकाबलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की इस शानदार प्राप्ति पर स्कूल प्रिसिपल दीपक बांसल की तरफ से इन बच्चों को सम्मान चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके स्कूल लैक्चरर कमलजीत कौर, सुरिदरपाल कौर, अनुपमा अरोड़ा, अनीश दूमड़ा, गुरशरन सिंह, हरमंदर सिंह और अंजू रानी भी उपस्थित थे।

---------

वेद प्रकाश

chat bot
आपका साथी