अमृत छकने के लिए किया प्रेरित

गांव हराज में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रयासों से गांव की संगत के सहयोग से धार्मिक समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:26 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 03:26 PM (IST)
अमृत छकने के लिए किया प्रेरित
अमृत छकने के लिए किया प्रेरित

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

गांव हराज में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रयासों से गांव की संगत के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब में दो दिवसीय गुरमति समागम करवाया गया। दो दिन चले इस धार्मिक कार्यक्रम दौरान प्रसिद्ध सिख प्रचारक और गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी के मुख्य सेवक बाबा गुरजीत सिंह कोटली संघर वालों ने दीवान सजाए व संगत को सिखी के साथ जुड़ने, नशे से दूर रहने और पाखंडवाद का त्याग कर अमृत छकने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने उपस्थित संगत को सिख इतिहास से अवगत करवाते गुरुओं के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए भी प्रेरणा दी। इस मौके पर आई हुई संगत के लिए गुरु का लंगर वितरित किया गया। इस मौके गांव हराज के अलावा बड़ी संख्या में आसपास के गांवों की संगत मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी