नियमों की खुद धज्जियां उड़ा रहे सरकार के नुमाइंदे: हरसिमरत कौर

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को गांव बादल में मीडियों को संबोधित किया.

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:43 PM (IST)
नियमों की खुद धज्जियां उड़ा रहे सरकार के नुमाइंदे: हरसिमरत कौर
नियमों की खुद धज्जियां उड़ा रहे सरकार के नुमाइंदे: हरसिमरत कौर

संवाद सूत्र, बादल (श्री मुक्तसर साहिब)

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को गांव बादल में अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि सरकार अब कोविड के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। एक तरफ तो सरकार द्वारा लोगों पर हिदायतें लगाई जा रही है कि वह लोगों को एकत्रित नहीं कर सकते वहीं दूसरी तरफ सरकार के नुमाईदें स्वय इन पाबंदियों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सरकार के नुमाइंदों द्वारा लोगों को एकत्रित कर इकट्ठ किया जा रहा है। सरकार ने कोविड के चलते लोगों को उनके हालातों पर छोड़ दिया है। केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपये पंजाब सरकार को कोविड के लिए दिए गए हैं लेकिन सरकार द्वारा लोगों को सेहत सुविधाएं नहीं मुहैया करवाई जा रही है। पंजाब में सबसे कम टेस्टिग है तथा सबसे कम वैक्सीन लगाई जा रही है। अगर मरीजों की संख्या देखी जाए तो सबसे ज्यादा व तेजी से पंजाब में कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

हरसिमरत ने कहा कि सरकार द्वारा अब विद्यार्थियों के जीवन को भी अंधकारमय किया जा रहा है। विद्यार्थियों के स्कूल बंद कर दिए गए है। उनकी परीक्षाएं सिर पर हैं और स्कूल बंद होने के कारण वह आनलाइन पढ़ाई करने को मजबूर हो गए हैं। पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो रही है जिस कारण बच्चों का जीवन अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोगों को अब रोजी रोटी की भी समस्याएं पेश आ रही है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह अगर पाबंदिया जारी करती है तो सबके लिए बराबर करे।

chat bot
आपका साथी