बीसीए भाग प्रथम में जोबनमीत सिंह को 89.50 फीसद अंक

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से घोषित किए गए बीए का परिणाम बेहतर रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:01 PM (IST)
बीसीए भाग प्रथम में जोबनमीत सिंह को 89.50 फीसद अंक
बीसीए भाग प्रथम में जोबनमीत सिंह को 89.50 फीसद अंक

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से घोषित किए गए बीए, बीसीए के ओड सेमेस्टर के परिणाण में महाराजा रणजीत सिंह कालेज मलोट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर इलाके तथा संस्था का नाम रोशन किया।

बीसीए भाग प्रथम के जोबनमीत सिंह ने 89.50 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदीप सिंह ने 82.75 फीसद, मनजिदर सिंह ने 82.75 अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा किरनदीप कौर ने 82.50 फीसद अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीए भाग दूसरा, सेमेस्टर तीसरा के जुगादी सिंह ने 87.12 फीसद, सिमरनजीत कौर ने 86.25 फीसद तथा कलन ने 84.65 फीसद अंकों के साथ क्रमवार प्रथम, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बीए भाग तीसरे सेमेस्टर पांचवें के परिणाम में कालेज के विद्यार्थी परवेश कुमार ने 90 फीसद अंकों के साथ प्रथम, राजिदर कौर ने 89 फीसद के साथ दूसरा तथा सोनिया ने 87.6 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रिसिपल डा. राजिदर सिंह सेखों ने बताया कि विद्यार्थियों में साहित्य रुचियां पैदा करने तथा पुस्तक सभ्याचार के उत्थान के लिए प्रसिद्ध साहित्यकार पदमश्री सुरजीत पात्र तथा प्रसिद्ध कवि हरमीत विद्यार्थी की साहित्यक आनलाइन मिलन करवाई जा रही है। यह रुबरु समागम गुगल मीट के आन लाइन प्लेटफार्म पर किया जाएगा। कालेज मैनेजमेंट के चेयरमैन मनदीप सिंह बराड़, महासचिव लखविदर सिंह रोहीवाला, प्रबंध किए सचिव दलजिदर सिंह बिला संधू तथा सचिव प्रितपाल सिंह गिल ने अकादमिक क्षेत्र में शानदार प्राप्तियां करने वाले विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। प्रिसिपल डा. राजिदर सिंह सेखों तथा समूह अध्यापन विभाग को मुबारकबाद दी।

chat bot
आपका साथी