कोरोना काल के दौरान जाने गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

कोरोना काल में आपनी सांसारिक यात्रा को पूरा कर चुके लोगों को श्श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:19 PM (IST)
कोरोना काल के दौरान जाने गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
कोरोना काल के दौरान जाने गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

कोरोना काल में आपनी सांसारिक यात्रा को पूरा कर चुके लोगों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट के मोन व सर्व धर्म प्रार्थना दौरान श्री कृष्णा सेवा दल व गुरुद्वारा चरण कमल भोरा साहिब की संगत ने भी आपना योगदान दिया। इस अवसर पर दो मिनट का मोन रखने से पहले श्री कृष्णा सेवा दल के प्रधान राम गोदारा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कई नजदीकी व अन्य लोगों की मौत होने के बाद भी सरकार द्वारा जारी हिदायतों के कारण हम लोग उनके दाह संस्कार व आत्मिक शांति के भोग पर नहीं जा पाए, आज हम दैनिक जागरण की पहल पर दो मिनट का मौन रखकर कोरोना काल में प्रभु के चरणों में जाने वाले लोगों की आत्मिक शांति की अरदास की। गांव दानेवला के पास स्तिथ गुरुद्वारा चरण कमल भोरा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा बलजीत सिंह ने कहा की जन्म व मौत सच्चाई है, लेकिन किसी महामारी में चले जाने पर भारी दुख होता है, कोरोना काल में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी आत्मिक शांति के लिए सामूहिक तौर पर मोन रखकर व सर्व धर्म प्राथना करने का को बीड़ा दैनिक जागरण ने उठाया है, इसके लिए दैनिक जागरण की इस पहल पूरी हिमायत होनी चाहिए। इस दौरान हरप्रीत सिंह हैप्पी, जज शर्मा, प्रधान राम गोदारा, केवल धुरिया, पवन फुटेला, जतिदर सिडाना, संजय गोयल, प्रिस बाठला, राजन खुराना, सोनू सेठी आदि उपस्थित थे। ----------------------कोरोना में मरने वालों को अर्पित की श्रंद्धाजलि

संवाद सूत्र, फरीदकोट

श्री प्रेम संकीर्तन मंडल की ओर से श्री गेला राम चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री राधा कृष्ण मंदिर में पिछले समय द्वारा कोरोना महामारी एवं अन्य कारणों से बिछड़े लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक नरेश अरोड़ा डाक्टर एसके कौशल गोशाला पंचवटी के प्रधान सूरी, शीतल सेठी आरएसएस अधिकारी, सुनील ग्रोवर आदि को याद कर और 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंडल अधिकारी हरी चंद अरोड़ा ने कहा कि के समाज सेवा से जुड़े लोगों के कमी कभी भी पूरी ना हो सकेगी इस अवसर पर मंडल प्रधान मुकेश पूरी को सेवा हेतु खून दान करने वालों की लिस्ट में शामिल हो जाने के लिए मंडल सरपरस्त ओम प्रकाश चावला एवं किशोर कुमार मोंगा द्वारा सिरोपा एवं धार्मिक पुस्तक लेकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरीश चंद्र काली शंकर ग्रोवर हंसराज शर्मा एवं राधे श्याम ठाकुर एवं अन्य हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी