गैंगस्टार राजू बिसोडी प्रोडक्शन वारंट पर

संवाद सूत्र मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) मलोट वासी मनप्रीत सिंह मन्ना के कत्ल के मामले में मुख्य आर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:14 PM (IST)
गैंगस्टार राजू बिसोडी प्रोडक्शन वारंट पर
गैंगस्टार राजू बिसोडी प्रोडक्शन वारंट पर

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

मलोट वासी मनप्रीत सिंह मन्ना के कत्ल के मामले में मुख्य आरोपित राजू बिसोडी को वीरवार शाम मलोट पुलिस की तरफ से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश किया गया। 2020 दिसंबर में मलोट के स्काई माल में जिम के बाहर चार गैगस्टारों ने मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना का कत्ल कर दिया था। कत्ल से आधा घंटा बाद ही लारेंस बिश्नोई के फेसबुक पेज पर इस कत्ल की जिम्मेवारी राज कुमार उर्फ राजू बिसोडी ने ली थी। इसको लारेंस के नजदीकी अंकित भादू की मौत का बदला बताया गया था। राजू बिसोडी जो विदेश में था को बीते वर्ष फरवरी में थाइलैंड से गिरफ्तार किया गया था। कोरोना के कारण उसको मलोट नहीं लाया जा सका था। सिटी मलोट पुलिस के एसआइ मलकीत सिंह तथा सीआइए इंचार्ज सुखजीत सिंह, एसआइ जसविदर सिंह, कुलदीप कुमार, हैप्पी सहित पुलिस टीम ने राजू बिसोडी को भारी सुरखा प्रबंधों में पानीपत जेल से लाकर मलोट में जज ईशा गोयल की अदालत में पेश किया गया था। ---------------------

देसी कट्टा और एयर पिस्तौल समेत दो काबू

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पुलिस ने देसी कट्टा, एयर पिस्तौल और एक कारतूस के साथ दो लोगों को काबू किया है। सहायक थानेदार भूपिदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। टीम जब गांव वाड़ा भाईके नजदीक पहुंची तो उनको सूचना मिली कि जसविंदर सिंह और गुरदीप सिंह निवासी गांव रोमाना अपने मोटर साइकिल प्लसर और सवार हो कर गांव में घूम रहे हैं, और उनके पास नाजायज हथियार भी है। जानकारी के आधार पर सहायक थानेदार भुपिन्दर सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी की सहायता के साथ अरोपीओ को काबू किया। उनके पास से एक देसी कट्टा 315 बोर, एक कारतूस और एक खोल कारतूस 315 बोर और एक एयर पिस्तौल बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी