छेड़छाड़ की शिकार बच्चियों को मुफ्त दी जाएगी शिक्षा

एसएसपी डी सुडरविली की तरफ से छेड़छाड़ की शिकार बच्चियों के परिजनों से बैठक की गई.

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:59 PM (IST)
छेड़छाड़  की शिकार बच्चियों को मुफ्त दी जाएगी शिक्षा
छेड़छाड़ की शिकार बच्चियों को मुफ्त दी जाएगी शिक्षा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब्र

एसएसपी डी सुडरविली की तरफ से जिला के अंदर पोस्को के एक्ट के अधीन 18 वर्ष से कम बच्चियां है जिनके साथ छेड़छाड़ हुई है तथा पोस्को एक्ट के अंदर जो मामले दर्ज हुए हैं उन लड़कियों के परिवार सहित एसएसपी की तरफ से अपने आफिस में बुलाकर उनके साथ बातचीत करने के लिए बैठक आयोजित की गई। उन्होंने लड़कियों को वित्तीय मदद, उनके अच्छे भविष्य के लिए पढ़ाई कार्य तथा उनकी जिदगी में आ रही समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया।

बैठक में डीएसपी सुभाष चंद्र, प्रोग्राम अधिकारी रतनदीप संधू, मैनेजमेंट यूनिट बलवंत सिंह, सीडीपीओ पंकज कुमार, मुक्तिसर क्लब के प्रधान जसप्रीत सिंह छाबड़ा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर एसएसपी ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत पीड़ित 18 लड़कियां अपने परिवार सहित आफिस में पहुंची है। एसएसपी ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत पीड़ित 18 लड़कियां अपने परिवार सहित हमारे ऑफिस में पहुंची है। उन्होंने बताया कि हर एक लड़की से उन्होंने बातचीत की, जो भी उनको जिदगी में कोई समस्या आ रही है या उनको कोई सहायता, पढ़ाई के लिए मदद या कोई अन्य कार्य के लिए प्री में ब्यूटी पार्लर सिखलाई या कोई अन्य दुख तकलीफ है वह उसके लिए बातचीत करके जानकारी हासिल। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत उनको जिदगी जीने के लिए जरुरी जरुरत पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगर उनकी बच्चियों ने अपनी पढ़ाई जारी रखनी है तो बच्चियों को फ्री में पढ़ाई करवाई जाएगी तथा बच्चियों को मुफ्त में सिलाई कढ़ाई की सिखलाई दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चियों को हर तरह की सहूिलयत उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर प्लेसमैंट अधिकारी दलजीत सिंह बराड़, प्रतिनिधि हरजिदर सिंह भुल्लार आदि उपस्थित थे।

-----

रोहित कुमार

chat bot
आपका साथी