कुवैत भेजने के नाम पर छह लोगों से ठगे 5.40 लाख

थाना कोटभाई पुलिस ने गांव वाड़ा किश्नपुरा के निवासी सूबा सिंह की शिकायत पर 5.40 लाख की ठगी के केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 03:26 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 03:26 PM (IST)
कुवैत भेजने के नाम पर छह लोगों से ठगे 5.40 लाख
कुवैत भेजने के नाम पर छह लोगों से ठगे 5.40 लाख

जासं, श्री मुक्तसर साहिब थाना कोटभाई पुलिस ने गांव वाड़ा किश्नपुरा के निवासी सूबा सिंह पुत्र मुनशी सिंह की शिकायत पर जिला फरीदकोट के गांव छोटी पंजगराईं कलां के निवासी रणधीर सिंह उर्फ धीरा के खिलाफ कुवैत भेजने के नाम पर छह युवकों से 5.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सूबा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रणधीर सिंह धीरा ने उनके गांव के दारा सिंह, महिदर सिंह, सूबा सिंह, सरबजीत सिंह, राजा सिंह तथा गुरमीत सिंह को कुवैत भेजने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 90-90 हजार रूपये लिए थे। लेकिन रणधीर ने न तो किसी को कुवैत भेजा और न उनके रूपये लौटाए।

आरोपित पहले रुपये देने में आनाकानी करता रहा और उसके बाद पैसे लौटाने से साफही इन्कार कर दिया। इस तरह आरोपित ने उनके गांव के युवकों से 5.40 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने रणधीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी