नौकरी लगवाने के नाम पर तीन युवकों से ठगे 3.30 लाख

फिरोजपुर जिले के गांव लालचियां में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने 3. 30 लाख की ठगी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:32 PM (IST)
नौकरी लगवाने के नाम पर तीन युवकों से ठगे 3.30 लाख
नौकरी लगवाने के नाम पर तीन युवकों से ठगे 3.30 लाख

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

फिरोजपुर जिले के गांव लालचियां में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने क्षेत्र के तीन बेरोजगार युवकों से उन्हें नौकरी लगवाने के नाम पर 3.30 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित फरार हो गया है। आरोपित मूल रूप में उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जाता है। पीड़ितों को उसका पक्का ठिकाना पता नहीं है।

गांव जगत सिंह वाला के निवासी नछत्तर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके एक रिश्तेदार के माध्यम से उसका फिरोजपुर जिले के गांव लालचियां निवासी लालजीत सिंह के साथ संपर्क हुआ था। लालजीत इस गांव में किराए के मकान में रहता था और एक निजी स्कूल में शिक्षक था। लालजीत ने कहा था कि वह उसके बेटे गुरप्रीत सिंह को गुड़गांव की इंजीनियरिंग प्रोजेक्शन सोल्यूशन कंपनी में नौकरी लगवा देगा। इस काम के एक लाख रुपये लगेंगे। उसने कई किस्तों में उसे एक लाख स्त्रुपये दे दिए। इतना ही नहीं उसके दो अन्य रिश्तेदारों के लड़कों कुलदीप सिंह पुत्र भजन सिंह तथा गुरमीत सिंह पुत्र हरमंदिर सिंह को नौकरी लगाने के लिए भी उसको रुपये दिए गए। कुलदीप को नौकरी लगवाने के लिए 1.20 लाख तथा गुरमीत को नौकरी लगवाने के लिए 1.10 लाख रुपये दिए गए। रुपये लेने के बाद लालजीत ने उनके लड़कों की गुड़गांव की फैक्ट्री में 15 दिन की ट्रेनिग भी करवाई लेकिन बाद में उन्हें वहां से वापस बुलवा लिया। काफी समय निकल जाने के बाद जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने उससे रुपये वापस मांगे लेकिन वह टालमलोट करता रहा। आखिरकार लालजीत अपने घर से फरार हो गया। उसका मोबाइल फोन भी स्विच आफ रहने लगा। नछत्तर सिंह की शिकायत की डीएसपी के स्तर पर हुई पड़ताल के बाद थाना सिटी पुलिस ने बीते शनिवार की शाम को लालजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी