चार लोगों की कोरोना से मौत, 384 नए संक्रमित

जिले में शुक्रवार को चार और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:05 PM (IST)
चार लोगों की कोरोना से मौत, 384 नए संक्रमित
चार लोगों की कोरोना से मौत, 384 नए संक्रमित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में शुक्रवार को चार और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 384 नए संक्रमित मिले हैं। 209 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि मृतकों में गांव भुट्टीवाला के 70 वर्षीय पुरुष, गांव हरिकेलां की 30 वर्षीय महिला, गांव दयोन खेडा के 62 वर्षीय पुरुष, तथा मुक्तसर के 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। जिले में अब मृतकों की संख्या 197 हो गई है। डा. सिगला ने बताया कि नए मरीजों में मुक्तसर में 90, मलोट में 77, गिद्दड़बाहा में 33, पंजावा में तीन, सिघेवाला में तीन, तरमाला में दो, बादल में चार, कोटभाई में दो, मलवाला में एक, सरावां बोदला में एक, दयोन खेड़ा में दो, जिला जेल में पांच, महना में एक, आधनियां में एक, रत्ता खेडा में एक, किलियांवाली में पांच, कदू खेड़ा में एक, थराजवाला में एक, कोटली अबलु में एक, बुटर बखुआ में एक, रखाला में दो, मनियांवाला में एक भंगचढ़ी में एक, आलमवाला में एक, कटियांवाली में दो, लंबी में दो, हाकूवाला में दो, दोदा में चार, सुखना अबलु में एक, शेख में एक, भुल्लर में एक, भलाईआना में एक मल्लन में एक, घग्गा में एक, रथडि़या में एक, शाम खेड़ा में एक, अबलु खुराना में चार, जवारेवाला में दो, भुलेरिया में एक, कंगनखेड़ा में दो, फतेहपुर मनियां में दो, सुरेवाला में एक, खोखर में एक, वाडा कृष्णपुरा में एक, खिडकियांवाला में एक, भूंदड़ में दो, भुटीवाला में चार, शाम खेड़ा में दो, गांव मलोट में दो, दानेवाला में दो, जंडवाला में एक, घूमियारा में चार, झोरड़ मं चार, इना खेड़ा में एक, पन्नीवाला में पांच, आलमवाला में छह, कबरवाला में एक, वादिया में एक, खूनन कलां में दो, ख्योवाली में एक, बनवाला में एक भागसर में एक, नंदगढ़ में छह, बरीवाला में तीन, ब्राह्मणवाला में दो, कोठे हिमतपुरा में दो, घग्गा में एक, फूलेवाला में चार, सुरेवाला में एक, बरकंदी में तीन सोथा में एक, मडमल्लू में एक, मलन में तीन, छत्तेआना में एक, खूंडे हलाल में एक, राम नगर में एक, थेहड़ी में एक, रुपाणा में दो, लक्खेवाली में तीन, खुननकलां में एक मरीज मिला है। थांदेवाला में एक, रामगढ़ में एक, दबड़ा में एक, चकशेरेवाला में दो, रहूडियांवाली में एक, चिबड़नावाली में एक, सिखवाला में एक, माहुआना में दो, कखांवाली में एक, खूडियां में एक, बीदोवाली में एक, चन्नू में एक, मिठडी में एक, हरिके कलां में एक, दयोन खेडा में एक, संगराना में एक, चक मदरसा में एक, सोहनेवाला में एक, चक बीड दरकार में एक, मिडू खेडा में एक गुरुसर जोधा में एक, बुर्ज सिधवा में एक, गुलाबेवाला में एक, काऊनी में एक, औलख में एक, राम नगर में एक, भूंदड़ में चार, कबरवाला में एक मरीज की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक 9959 मरीजों की पुष्टि हुई है। 197 लोगों की कोरोना से मौत हुई है तथा 6915 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिससे की जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2847 हो गई है।

chat bot
आपका साथी