जयकारों के बीच रवाना हुई 18वीं झंडा यात्रा

श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ की तरफ से श्री सालासर धाम के लिए याज्ञ्‍त्रा रवाना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:42 PM (IST)
जयकारों के बीच रवाना हुई 18वीं झंडा यात्रा
जयकारों के बीच रवाना हुई 18वीं झंडा यात्रा

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

श्री बाला जी पैदल यात्रा संघ की तरफ से श्री सालासर धाम के लिए 18वीं पैदल झंडा यात्रा रवाना की गई। यह यात्रा प्रात: प्राचीन गोशाला मंदिर से श्री सालासर धाम रवाना हुई। यात्रा रवाना होने से पहले पूजा अर्चना की गई तथा श्री बाला जी की आरती हुई। संस्था के सरपरस्त कुंज बिहारी बांसल की अध्यक्षता में झंडे और श्री बाला जी के चरणों में नतमस्तक होते हुए जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। डेढ़ दर्ज श्रद्धालु बाबा के दर्शनों लिए रवाना हुए।

यात्रा रवाना होने के साथ शहर में हर तरफ जयकारों से जय बजरंग, हर हर महांदेव के जयकारे गूंज रहे थे। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए शहर के सेवकों ने रास्ते में ही खाने पीने की वस्तुओं व ठंडे पानी की सेवा करके अपनी अपनी हाजरी लगवाई।

यात्रा की रवानगी के समय प्रधान संजू शर्मा, पुनीत कटारिया, नरिदर अरोड़ा, भोलू विर्क, वनीत बांसल, गग्गी बांसल, विपन दोदा, रिकू कटारिया, हर्ष बांसल, हरीश बाबा, सुरिदर, सुखदेव, सुभाष, जतिदर सिंह, भजन गायक, बोबी सोनी, कुलदीप रसीला, गुरमीत विर्क और गीतकार और भजन गायक राजू शिखर आदि ने अपनी अपनी हाजरी लगवाई मानवता के भले लिए अरदास भी की।

chat bot
आपका साथी