पांच कोरोना मरीजों की मौत, 349 संक्रमित, 349 संक्रमित

जिले में शुक्रवार को कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 06:17 PM (IST)
पांच कोरोना मरीजों की मौत, 349 संक्रमित, 349 संक्रमित
पांच कोरोना मरीजों की मौत, 349 संक्रमित, 349 संक्रमित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में शुक्रवार को कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से मृतकों की संख्या 370 हो गई है। सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि कोरोना से मुक्तसर में एक, मोहलां में एक, थराजवाला में एक, रुपाणा में एक तथा गांव उदेयकरण में एक मरीज की पुष्टि हुई है।

नए मरीजों में मुक्तसर में 35, मलोट में 28, गिद्दड़बाहा में 20 गांव घुमियारा में तीन, फकरसर में तीन, अबुल खुराना में पांच, भीटीवाला में एक, कखांवाली में तीन, सिघेवाला में चार, लंबी में छह, लालबाई में एक, चन्नू में एक, तरमाला में एक बीदोवाली में तीन, सुखना अबलु में एक, किलियांवाली में छह, वडिग खेड़ा में चार, महिना में तीन, फत्तनवाला में एक, थराजवाला में चार, फतूहीवाला में दो, सरावांबोदला में चार, माहूआना में एक, फतेहपुर मनिया में तीन, ईना खेडा में एक, रामनगर में दो, आधनियां में एक, गांव मलोट में आठ संक्रमित मिले हैं। लुहारा में दो, छत्तेआना में दो, माहनीखेडा में एक, मधीर में तीन, दानेवाला में एक, बोदीवाला में एक, आलमवाला में आठ, खाने की ढाब में एक, पन्नीवाला में तीन, झोरड़ में एक, बुर्ज सिधवां में 14, बूडा गुज्जर में एक, भलाईआना में एक, भुटीवाला में एक, खिड़कियांवाला में एक, रथडियां में एक, कबरवाला में चार, तामकोट में तीन, भाई का केरा में एक, धूलकोट में 23, चक शेरेवाला में छह, बरकंदी में दो, भूल्लर में एक, जंडवाला में दो, हुस्नर में दो, बुटर बखुआ में दो, सराएनागा में दो, रानीवाला में दो, गुरुसर जोधा में एक, रत्ता खेडा में दो, औलख में दो, गंदड में दो, जस्सेआना में एक, बधाई में एक, गुरुसर में एक, भगवानपुरा में एक, कर्मगढ़ में एक, असपाल में दो, विर्कखेडा में एक, चक काला सिंहवाला में एक, मोहल्लां में दो, रुपाणा में चार, घग्गा में एक, कोटभाई में एक, बाम में तीन, गिलजेवाला में एक, कोटली अबलु में तीन मरीज मिले। बादिया में एक, भूंदड़ में दो, कोउनी में दो, सुरेवाला में एक, भंगचढ़ी में एक, भुलेरिया में एक, डबवाली ढाब में दो, मिडा में एक, रत्ता टिब्बा में एक, डबवाली मलको में दो, तरखान वाला में एक, खुननकलां में दो, महाबद्धर में तीन, सीरवाली में तीन, चक बीड सरकार में एक, चढेवान में दो, सदरवाला में एक, सुखना में एक, बरीवाला में एक, थांदेवाला में एक, कोटली देवन में एक, जंडवाला में एक, वडिग में दो, विर्क खेडा में दो, नुरपुर कृपालके में एक, जवाहरेवाला में एक, भागसर में एक, अकालगढ़ में एक, फत्ता खेडा में एक, दोदा में एक, कंदू खेडा में एक, बादला में एक, पंजावा में एक, फलुखेडा में एक, खूडिया में दो, सिखवाला में एक, रोडावाली में पांच, बनवाला में एक, लक्खेवाली में एक, चिबडावाली में तीन, चक मदरसा में एक, नंदगढ़ में दो, धिगाना में तीन, गोनियाना में छह मरीजों की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी