किसानों की हिमायत के लिए दिल्ली जाएंगे मुलाजिम

संयुक्त किसान मोर्च की अगुआई में खेती सुधार कानून में शामिल होने किसाम दिल्ली जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:45 PM (IST)
किसानों की हिमायत के लिए दिल्ली जाएंगे मुलाजिम
किसानों की हिमायत के लिए दिल्ली जाएंगे मुलाजिम

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

संयुक्त किसान मोर्च की अगुआई में खेती सुधार कानून, बिजली संशोधन, पराली वाला आर्डिनेस वापस करवाने के लिए किसानों के धरनों के लिए अलग-अलग मुलाजिम जत्थेबंदियों की हिमायतों के लिए मुलाजिम दिल्ली में जाकर उनका सहयोग करेंगे। डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन पंजाब की अलग-अलग जत्थेबंदियों में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब, डेमोक्रेटिक जंगलात मुलाजिम यूनियन, मिड डे मील वर्कर्स यूनियन पंजाब, आशा वर्कर तथा फैसिलीटेट यूनियन पंजाब, टेक्निकल एंड मेकेनिकल पंजाब के जिला मुक्तसर के मुलाजिम 23 अप्रैल तक दिल्ली में चल रहे किसान संघर्ष में शामिल होंगे। यह जानकारी डेमोक्रेटिक मुलाजम फैडरेशन जिला मुक्तसर की हुई अहम बैठक में जिलानेता पवन कुमार, रमनजीत कौर, रामजी सिंह भलाईआना, जगसीर सिंह तथा कर्मजीत कौर ने दी।

नेताओं ने ऐलान किया कि वह किसान संघर्ष की हर तरह की सहायता करेंगे तथा इस संघर्ष को जीत तक पहुंचाने में अहम योगदान डालने में हर संभव प्रयास करेंगे। किरती किसान यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य जसविदर सिंह झबेलवाली ने कहा कि फसल की कटाई होने के कारण मुलाजिमों की तरफ से किसानों की यह हिमायत बहुत ही फायदेमंद होगी।

इस मौके पर राजविदर कौर, सरोज रानी, राजविदर सिंह, अशोक पूनिया, सुभाष चंद्र, सुरिदर कुमार, कंवलजीत पाल, जतिदर सिंह, बलदेव सिंह, सुरजीत सिंह, विशु छाबड़ा, हरजीत सिंह आदि उपस्थित थे। ---------------------- सरबत दा भला ट्रस्ट ने 10 परिवारों को दी सहायता राशि

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

प्रसिद्ध समाजसेवी डा. एसपी सिंह ओबराए की अगुआई में चलाई जा रही सरबत दा भला ट्रस्ट की इकाई मुक्तसर की तरफ से शमशेर सिंह निवासी कैलीफोर्नियां की तरफ से बीस हजार तथा हरमनजीत सिंह भट्ठल वासी आस्ट्रेलिया की तरफ से पांच हजार रुपये सुरजीत कौर, गुरमीत सिंह, किरणजोत कौर, मनप्रीत, बलविदर सिंह, बूटा सिंह, सागर कुमार, हरदेव सिंह, दीप सिंह, सोमांवती को दफ्तर तिलक नगर में मासिक वित्तिय सहायता मुख्य मेहान हरचरण सिंह सौथा ने दी। सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से चार हजार परिवारों को मेडिकल क्षेत्र से संबंधित है, मासिक मदद दी जा रही है। मालवा जोन के इंचार्ज गुरबिदर सिंह बराड़ ने बताया कि सन्नी ओबराए क्लीनिक लैब तथा डाइग्रोनस्टिक सैटर मुक्तसर साहिब की तरफ से अपनी शानदार सेवाएं दे रहा है। मुख्य मेहान की तरफ से ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एसपी सिंह की तरफ से दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की।

इस मौके पर जिला प्रधान अरविदरपाल सिंह, जसपाल सिंह, रजिदर सिंह, जतिदर सिंह, गुरपाल सिंह, मलकीत सिंह, रणधीर सिंह, जसविदर सिंह, गुरचरण सिंह, हेमलता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी