पराली की संभाल के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक

पराली की संभाल के लिए कृषि विभाग की तरफ से विशेष उपराले किए जा रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:08 PM (IST)
पराली की संभाल के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक
पराली की संभाल के लिए किसानों को किया जाएगा जागरूक

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

पराली की संभाल के लिए कृषि विभाग की तरफ से विशेष उपराले किए जा रहे हैं जिससे धान और बासमती की पराली को प्रयोग में लाकर वातावरण को साफ सुथरा रखा जा सके। यह जानकारी डीसी एमके अराविद कुमार ने पराली की संभाल करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षत करते हुए दी। उन्होंने कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वह गांव स्तर पर जानकारी एकत्रित करे कि किस गांव में कितनी मशीनरी उपलब्ध है। जिन गांवों में मशीनरी की कमी होगी उस गांव को मशीनरी वाले गांव के साथ जोड़ कर मशीनरी की कमी पूरी की जाएगी। डीसी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बड़े स्तर पर गांवों में जागरूकता कैंप लगाए जाएं जिससे किसानों को पराली को आग न लगाने के साथ मानवीय जिदगी और जमीन पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों बारे अवगत करवाया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि धान की कटाई के समय जिले अंदर बिना एसएम के कंबाइन चलाने पर पूर्ण पाबंदी यकीनी बनाई जाए। डीसी ने कहा कि किसानों को सुपर सीडर के जरिए गेहूं की बुआई करने के लिए प्रेरित किया जाए। सुपर सीडर के साथ गेहूं बीजने के साथ जहां वातावरण प्रदूषण होने से बचता है वहीं ही किसानों का खर्चा भी कम होता है और •ामीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है। सुपर सीडर के साथ गेहूं बीजने से जहां पानी का कम प्रयोग होती है वहां खाद और आने वाले खर्च में काफी बचत होती है। डीसी ने अधिकारियों को कहा कि गांवों की सांझी जगह पर ऐसे फ्लेक्स लगाए जाएं जिस पर यह दिखाया हो कि पराली को आग लगाने से क्या क्या नुकसान होते हैं और इसको खेत में ही जोत कर गेहूं की बुआई करने के साथ क्या क्या लाभ होते हैं। इस के अलावा सांझी जगह पर बाल पेंटिग द्वारा भी जागरूक किया जाए।

इस मौके पर एडीसी राजदीप कौर व चरनजीत सिंह कैंथ भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी