बच्चों को परिवार का महत्व बताया

देश भगत ग्लोबल स्कूल कोटकपूरा रोड मुक्तसर परिवार दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:29 PM (IST)
बच्चों को परिवार का महत्व बताया
बच्चों को परिवार का महत्व बताया

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

देश भगत ग्लोबल स्कूल कोटकपूरा रोड मुक्तसर में देश भगत यूनाइटेड ग्रुप के सहयोग से चांसलर डा. जोरा सिंह तथा प्रो. चांसलर डा. तेजिदर कौर व प्रिसिपल संजीव जिदल की अगुआई में अंतराष्ट्रीय पारिवारिक दिवस पर आनलाइन समागम करवाया गया। प्रिसिपल संजीव जिदल ने कहा कि अंतराष्ट्रीय पारिवारिक दिवस 15 मई को मनाया जाता है। यह परिवारों के साथ जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने तथा परिवारों को प्रभावित करने वाली आर्थिक, जनसंख्या तथा सामाजिक ज्ञान को बढ़ाने के अवसर पर प्रदान करता है। यूनिवर्सल पीस फेडरेशन भी इस दिन को मनाने में पीछे नहीं है, क्योंकि यह परिवार को एक विश्वव्यापी कम्युनिटी के छोटे रूप में पेश करता है।

इस अवसर पर बच्चों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ फोटो, वीडियो बनाकर इस समागम में हिस्सा लिया। इसी तरह समागम करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में परिवारिक रिश्तों की सांझ के गुण प्रफुल्लित करना है। प्रिसिपल संजीव जिदल ने बच्चों को माता-पिता के साथ प्यार तथा आदि सत्कार करने के लिए बढि़या संदेश दिया जो कि हमारी समाजिक जीवन के लिए बहुत ही जरुरी है। प्रिसिपल संजीव जिदल ने कहा कि परिवार हमारे समाज की अहम इकाई है। कोविड के चलते बच्चे आनलाइन पढ़ाई के कारण मोबाइल फोन से प्रभावित हो रहे हैं। इस लिए बच्चों को ऐसे दौर पर परिवारिक रिश्तों के बारे में जागरूक करने की जरुरत है। इस दौर में बच्चे अपने परिवार से बहुत दूर हो चुके हैं तथा बच्चों को सही दिशा दिखाना बहुत बड़ी जरुरत है। इस अवसर पर प्रिसिपल जिदल ने बच्चों को ई सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी