अष्टमी पर कंजक पूजन के बाद लगे माता के जयकारे

शहर में श्री दुर्गा अष्टमी धूमधाम से श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:14 PM (IST)
अष्टमी पर कंजक पूजन के बाद लगे माता के जयकारे
अष्टमी पर कंजक पूजन के बाद लगे माता के जयकारे

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

शहर में श्री दुर्गा अष्टमी धूमधाम से श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। मंदिरों तथा घरों में माता का पूजन हुआ तथा माता रानी के जयकारे गूंज उठे। श्री दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मंगलवार दिन निकलते से पहले ही कंजक पूजन शुरु हो गया। सुबह साढ़े चार बजे से ही गली मोहल्लों में कंजक रुपी बच्चे इधर-उधर श्रद्धालुओं के घरों में कंजक पूजन के लिए आते-जाते नजर आई। श्रद्धालुओं ने कंजक पूजन करने के बाद कंजकों से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा कंजकों को उपहार भी दिए। कंजकों में खूब उत्साह नजर आया।

नवमीं के अवसर पर 21 अप्रेल को मंदिरों में भी कार्यक्रम होंगे। श्री रघुनाथ मंदिर में जहां 31 श्री रमायण पाठों का समापन हुआ। वहीं अन्य मंदिरों में भी पाठ तथा कंजक पूजन होंगे।

chat bot
आपका साथी