जिला श्री मुक्तसर साहिब हुआ कोरोना मुक्त

सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला जिले में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 03:36 PM (IST)
जिला श्री मुक्तसर साहिब हुआ कोरोना मुक्त
जिला श्री मुक्तसर साहिब हुआ कोरोना मुक्त

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

डीसी हरप्रीत सिंह सूदन के अनुसार तथा सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला के नेतृत्व में जिले में कोरोना विरोधी गतिविधियों सही ढंग के साथ चल रही हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि जिला प्रशासन और सेहत विभाग बड़े उत्साह के साथ डेंगू विरोधी गतिविधियां कर रहा है। इसके अधीन सेहत विभाग प्रशासन और विभागों के सहयोग साथ कोरोना सैंपलिग, कोरोना टीकाकरण और जागरूकता टीकाकरण मुहिम बहुत बढि़या ढंग के साथ चल रही है। डा. सिगला ने बताया कि जिले में पिछले 10 दिनों में कोई भी कोरोना पाजिटिव केस नहीं आया तथा अब जिले में कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं है। अब जिला कोरोना मुक्त बन गया है। उन्होंने कहा कि माहिरों अनुसार कोरोना की तीसरी लहर आने से अभी इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए कोरोना बीमारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी बहुत जरूरी हैं। पूर्ण सुरक्षा तभी ही हो सकती है, जिन के कोरोना की दोनों डोज लगीं हुई हैं।

जिले में बहुत लोगों के दूसरी डोज लगनी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत लोगों के कोरोना टीकाकरण की पहली और 26 प्रतिशत लोगों की दूसरी डोज लगी हुई। सर्जन ने लोगों को अपील की है कि जिन लोगों के कोवैक्सीन लगी को 28 दिन और कोवाशीलड लगी को 84 दिन हो गए हैं, वह नजदीक के टीकाकरण सेंटर से अपनी दूसरी डोज जरूर लगवाएं। टीकाकरण की दूसरी डोज लगाने के लिए मोबाइल पर संदेश आ रहे हैं। परंतु जिन के संदेश नहीं आ रहे उनको भी दूसरी डोज लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ सावधानियां भी बहुत जरूरी है। घर से बाहर जाते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं, शारीरिक दूरी बना कर रखे, भीड़ वाले स्थानों पर न जाए, बार बार हाथ साफ रखे। उन्होंने समूह समाजसेवी संस्थाओं, मीडिया और आम लोगों से अपील की है कि समाज में ओर जागरूकता फेैलाई जाए। जिससे कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाने से वंचित न रहे। कोरोना वैक्सीन का सेहत पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। जिले में अब तक पांच लाख 90 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, परंतु इस का कोई बुरा प्रभाव सामने नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी