बागवानी विभाग ने बांटी गई सीड बाल

तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत बागवानी विभाग की तरफ से सीडड बाल बांटी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:14 PM (IST)
बागवानी विभाग ने बांटी गई सीड बाल
बागवानी विभाग ने बांटी गई सीड बाल

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत बागवानी विभाग की तरफ से सरकार कालेज में सीड बाल बांटने संबंधी कैंप लगाया गया। बागवानी विभाग के अधिकारी गगनदीप कौर, बागवानी विभाग अधिकारी ने बताया कि सीड बाल मुहिम के तहत ब्लाक मुक्तसर में लगभग तीन हजार सीड बाल बांटी जाएंगी। उन्होंने बताया कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत वातावरण को साफ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। यह सीड बाल द्वारा हम फलों के लिए रकबा बढ़ाने के साथ-साथ वातावरण को साफ रखने में योगदान डाल सकते है।

इस अवसर पर डा. रीतइंद्र जोशी, सतवंत कौर, राजीव कुमार तथा हेल्थ डिपार्टमेंट के सदस्य तथा कालेज के विद्यार्थी शामिल थे। इसके अलावा सीरवाली, भंगेवाला के सरकारी स्कूल में भी कैंप लगाकर सीड बाल बांटी गई।

इस मौके पर अध्यापक, खेतीबाड़ी विकास अधिकारी सविदर सिंह, खेतीबाडी उप निरीक्षक सेवक सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी