गांव खाने की ढाब व आलमवाला में बांटे बीज बाल

तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत बागवानी विभाग की तरफ से सीड बाल वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 03:39 PM (IST)
गांव खाने की ढाब व आलमवाला में बांटे बीज बाल
गांव खाने की ढाब व आलमवाला में बांटे बीज बाल

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत बागवानी विभाग की तरफ से वर्ष 2021 को इंटरनेशनल वर्ष आफ फ्रूट एंड वेजिटेबल के तौर पर मनाया जा रहा है। इसके तहत विभाग की तरफ से वातावरण की शुद्धता तथा फलों के पौधे का रकबा बढ़ाने के मद्देनजर बीज बाल तैयार कर बांटने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत गांव साउंके में विभाग ने उचित तौर पर कैंप लगाकर यह बीज बालज बांटे तथा इनके लाभ के बारे में बताया।

बागवानी विकास अधिकारी बरिदरपाल सिंह बराड़ ने बताया कि वातावरण की संभाल के लिए लोगों को अच्छी सेहत के मद्देनजर फलों के पौधों का रकबा बढ़ाना समय की मुख्य जरूरत है। जिसको देखते हुए डायरेक्टर बागवानी पंजाब के दिशा निर्देशानुसार बागवानी विभाग मुक्तसर की तरफ से जिले के गांवों में यह मुहिम तेजी से चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बीज बालज या अर्थ बालज अलग-अलग किस्म के बीजों को यह चीकनी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है।

chat bot
आपका साथी