डिपो होल्डर यूनियन की बैठक हुई

डिपो होल्डर यूनियन मुक्तसर की एक अहम बैठक बाबा काशी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 03:54 PM (IST)
डिपो होल्डर यूनियन की बैठक हुई
डिपो होल्डर यूनियन की बैठक हुई

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

डिपो होल्डर यूनियन मुक्तसर की एक अहम बैठक बाबा काशी प्रसाद शिव मंदिर में हुई। बैठक में डिपो होल्डरों को आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिला प्रधान ने कहा कि कैप्टन सरकार ने चुनावों के समय जो उनसे वायदे किए थे, उनमें से किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया। महंगाई भत्ता, अन लोडिग कमीशन, महंगाई भत्ता, सात माह का बकाया कमीशन जो की बकाया है उसे तुरंत दिया जाए। उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर को कोरोना वारियंट घोषित किया जाए तथा 50 लाख रुपए का बीमा दिया जाए, क्योंकि डिपो होल्डर अपनी जान खतरे में डालकर गेहूं बांटते हैं। डिपो होल्डरों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को न माना गया तो डिपो होल्डर गेहूं नहीं उठाएंगे।

बैठक दौरान चेयरमैन प्यारा लाल, सुरेश बराड़, राज कुमार राजू, हरिदर सिंह, मनोहर लाल, मनोज गर्ग, दीपक गर्ग आदि डिपू होल्डर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी