मुक्तसर विकास मिशन ने डीसी को मुख्यमंत्री के नाम का मांगपत्र सौंपा

पिछले दिनों चीफमिनिस्टर चरनजीत सिंह चन्नी ने शहरी उपभोक्ताओं के पानी के बिल माफ करने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 03:34 PM (IST)
मुक्तसर विकास मिशन ने डीसी को मुख्यमंत्री के नाम का  मांगपत्र सौंपा
मुक्तसर विकास मिशन ने डीसी को मुख्यमंत्री के नाम का मांगपत्र सौंपा

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

पिछले दिनों मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने शहरी उपभोक्ताओं के पानी के सभी बकाया बिल माफ कर दिए थे। हर महीने पानी के बिल के लिए पचास रुपये की राशि निश्चित की गई है। श्री मुक्तसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, फरीदकोट, बठिडा, मोहाली और श्री फतेहगढ़ साहिब आदि शहरों के न तो पानी के बकाया बिल माफ किए गए हैं और न ही पचास रुपये की राशि निश्चित की गई है। सरकार द्वारा ऐसा न किए जाने के कारण इन शहरों के पानी के उपभोक्ताओं में भारी रोष और गुस्सा पाया जा रहा है। यह शहर निवासी इस बात से बेहद दुखी हैं कि उनके साथ दूसरे दर्जे के नागरिकों वाला सलूक किया जा रहा है। सभी पंजाब के बिल माफ और इन शहरों के बिल माफ न किए जाना किसी तरह की भी तर्क संगत नहीं है। समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की अगुआई में डीसी हरप्रीत सिंह सूदन द्वारा मुख्य मंत्री के नाम का मांगपत्र भेजा। प्रतिनिधिमंडल में मिशन के सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, सलाहकार इंजीनियर अशोक कुमार भारती, बिदर गोनियाना, डा. सुरिदर गिरधर, राम सिंह पप्पी पूर्व कौंसलर, गुरप्रीत सिंह और गुरकीरत सिंह आदि शामिल थे। मांगपत्र के अनुसार मिशन द्वारा उक्त शहरों के पानी के बकाया बिल भी दूसरे शहरों की तरह माफ करने की मांग की गई। डीसी सूदन ने प्रतिनिधिमंडल को मांग पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया।

chat bot
आपका साथी