मुक्तसर में भी डेंगू ने पसारे पांव, दो दिन में 49 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में डेंगू का कहर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:33 PM (IST)
मुक्तसर में भी डेंगू ने पसारे पांव, दो दिन में 49 नए मरीज
मुक्तसर में भी डेंगू ने पसारे पांव, दो दिन में 49 नए मरीज

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मलोट के बाद श्री मुक्तसर साहिब शहर में भी डेंगू मरीजों की तादाद तेजी के साथ बढ़ने लगी है। मुक्तसर शहर में पिछले दो दिनों में 49 नए मामले सामने आए हैं। 19 अक्टूबर तक शहर में 180 मामले रिपोर्ट हुए थे जोकि 229 पर पहुंच गए हैं। जबकि जिले में यह आंकड़ा 967 पर पहुंचा गया है। जिले में 19 अक्टूबर तक यह संख्या 914 थी। मलोट में यह आंकड़ा 490 पर पहुंच गया है। हालांकि गंभीर स्थिति मलोट शहर में है। जहां पर इस चालू माह में ही चार लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब शहर में यूं तो इस महीने से लगभग तमाम इलाकों से ही डेंगू के केस आने लगे हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में बाबा दीप सिंह नगर, किशनपुरा बस्ती, दशमेश नगर, कच्चा थांदेवाला रोड, बावा कालोनी, गुरू तेग बहादुर नगर, जलालाबाद रोड, गांधी नगर, अबोहर रोड, गोनियाना रोड, मोहन लाल स्ट्रीट, टिब्बी साहिब रोड, नामदेव नगर के पास आदि हैं।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें मुक्तसर शहर में लोगों को जागरूक करने, दवा का छिड़काव करने व लारवा ढूंढकर नष्ट करने में लगी हुई हैं लेकिन इसके बावजूद डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक शहर में 73 घरों से डेंगू का लारवा मिल चुका है। जबकि इस महीने में 17 घरों से लारवा मिल चुका है। इसके अलावा 300 सार्वजनिक स्थानों से पिछले तीन माह में लारवा मिल चुका है। इस माह में 90 सार्वजनिक जगहों से लारवा मिल चुका है। औसतन पांच स्थानों पर डेंगू लारवा मिल रहा है। इनसेट

लोगों के लिए जागरूक होना बेहद जरूरी : डा. सीमा

जिला एपीडीमोलॉजिस्ट डा. सीमा गोयल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। लेकिन इस पर पूरी तरह से लोगों के सहयोग के साथ ही काबू पाया जा सकता है। लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। इनसेट

जिले में ब्लाक अनुसार डेंगू केसों की स्थिति

श्री मुक्तसर साहिब: 229

मलोट: 490

गिद्दड़बाहा: 162

चक्क शेरेवाला: 18

आलमवाला: 21

दोदा: 28

लंबी: 19

कुल: 967

chat bot
आपका साथी