विकास कार्यों में घटिया समग्री इस्तेमाल करने वालों को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए : राजा वडिग

गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिदर सिंह राजा वडिग द्वारा नगर कौंसि अध्य7 के साथ बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:47 PM (IST)
विकास कार्यों में घटिया समग्री इस्तेमाल करने वालों को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए : राजा वडिग
विकास कार्यों में घटिया समग्री इस्तेमाल करने वालों को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए : राजा वडिग

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

गिद्दड़बाहा के विधायक अमरिदर सिंह राजा वडिग द्वारा नगर कौंसिल के नवनियुक्त प्रधान कृष्ण कुमार शम्मी तेहरिया, मीत प्रधान जसविदर सिंह मिटू कंग तथा पार्षदों सहित देर शाम को अपने निवास पर कहा कि अकाली दल तथा कांग्रेस सरकार के समय के दौरान किए गए विकास कार्यों की जांच करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बीते छह-छह माह के हुए विकास कार्यों की जांच करवाई जानी चाहिए। विधायक ने कहा कि जिन ठेकेदारों ने घटिया किस्म की समग्री का इस्तेमाल किया है। उन्हें डिफाल्ट घोषित कर उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को योजना के अनुसार किया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि गलियां बनने के बाद पाइप लाइन डालने वाले, वायर डालने वाले इसके अलावा अन्य कार्य के लिए गलियों को फिर से उखाड़ा जाता है। ऐसा नहीं करना चाहिए जो भी कार्य करना हो गलियां बनने से पहले ही करना चाहिए। अगर बाद में ऐसा कोई करता है तो उस पर जुर्माना लगाना चाहिए तथा गली को उखाड़ने के लिए एनओसी लेना जरुरी कर देना चाहिए।

उन्होंने प्रधान तथा मीत प्रधान बनने पर शम्मी तेहरिया व मिटू कंग के बारे में कहा कि अनुभवी तथा नौजवान एक साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे की वह विकास करवाकर शहर को और भी बढि़या व सुंदर बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि चुने गए प्रधान व मीत प्रधान शहर विकास करके अपना नाम पैदा करेंगे तथा शहर को और भी अधिक सुंदर बनाने गए और पार्टी को और ऊंचाई पर लेकर जाएंगे।

chat bot
आपका साथी