मजदूरों को पांच-पांच मरले प्लाट मुहैया करवाए सरकार

ग्रामीण मजदूर यूनियन के नेतृत्व में मजदूरों के मसलों को लेकर डडीसी से मिलकर उनको मंगपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:52 PM (IST)
मजदूरों को पांच-पांच मरले प्लाट मुहैया करवाए सरकार
मजदूरों को पांच-पांच मरले प्लाट मुहैया करवाए सरकार

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

ग्रामीण मजदूर यूनियन के नेतृत्व में मजदूरों के मसलों को लेकर एक वफद डीसी हरप्रीत सिंह सूदन को मांगपत्र सौंपा।

यूनियन के जिला प्रधान लखवंत ने बताया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से किए गए किसी भी वायदे को अभी तक नहीं पूरा नहीं किया किया गया। अभी तक लोगों को पांच-पांच मरले के रिहायशी प्लाट अलाट नहीं किए गए है। न ही कर्ज माफी की कोई बात चल रही है और न ही लाल लकीर के मालिकी हक देने बारे कोई कार्यवाही शुरू की गई है। लोगों के बिजली बकाए भी वैसे ही हैं।

नेताओं ने बताया कि मजदूर वर्ग प्राथमिक जरूरतों रोटी कपड़ा मकान से भी वंचित है परंतु सरकार लगातार जुमलेबाजी कर रही है। चन्नी सरकार लोगों के मसले हल करने की बजाय तरह तरह के ड्रामे कर उनकी भावनाओं के साथ खेल रही। नेताओं ने बताया कि यदि मजदूरों के साथ किए वायदे अमल में न लाए गए तो मजदूर जत्थेबंदियों के सांझे मोर्चो के सूबा स्तरीय बुलाऐ पर पूरे पंजाब में 12 दिसंबर को रेलों रोकी जाएंगी जिसका मुक्तसर जिले में केंद्र गिद्दड़बाहा होगा। ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब इस एक्शन में बढ़चढ़ अपना सहयोग देंगी।

वफद ने मांग की कि सरकार अपने किए वायदे पूरे करे, पांच पांच मरले के रिहायशी प्लाट अलाट किए जाएं, मनरेगा स्कीम अधीन पूरे दिन काम दिया जाए, बेघरों और जरूरतमंदों को घर बनाने के लिए सहायता राशि दी जाए। डीसी हरप्रीत सिंह सूदन ने मांगों बारे सरकार के साथ बातचीत करके अमल में लाने संबंधी भरोसा दिलाया। इस मौके वफद में ग्रामीण मजदूर यूनियन के नेता जसवीर सिंह बब्बू, राज सिंह, काला सिंह और नौजवान भारत सभा के जिला नेता महाशा सिंह समाघ आदि नेता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी