विकास मिशन आज सौंपेगा डीसी को मांगपत्र

केंद्र सरकार ने नवीनीकरण के नाम पर श्री अमृतसर साहिब में जालियावाला बाग को तहस नहस कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 03:10 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 03:10 PM (IST)
विकास मिशन आज सौंपेगा डीसी को मांगपत्र
विकास मिशन आज सौंपेगा डीसी को मांगपत्र

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

केंद्र सरकार ने नवीनीकरण के नाम पर श्री अमृतसर साहिब में बने हुए जलियांवाला बाग की प्राचीन स्वरूप को तहसनहस कर रख दिया है। यह बाग अपने अंदर एतिहासिक यादें समेटे बैठा है। केंद्र सरकार ने इसी बाग में अमर शहीद ऊधम सिंह के बुत को भी साजिशी ढंग से अपनी घटिया सोच अनुसार ही स्थापित किया है। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा जलिया वाले बाग की प्राचीन दिख बिगाड़ने व शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा के निरादर के विरोध में आज सुबह 11 बजे डीसी द्वारा पंजाब सरकार को मांग पत्र दिया जाएगा। मिशन प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल ने मिशन मैंबरों को समय पर डीसी दफ्तर पहुंचने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी