यूथ फेस्टिवल में डीएवी कालज के विद्यार्थियों ने जीते इनाम

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के जिला श्री मुक्तसर साहिब का जोन यूथ फेस्टिवल करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 03:51 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 03:51 PM (IST)
यूथ फेस्टिवल में डीएवी कालज के विद्यार्थियों ने जीते इनाम
यूथ फेस्टिवल में डीएवी कालज के विद्यार्थियों ने जीते इनाम

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के जिला श्री मुक्तसर साहिब का जोन यूथ फेस्टिवल महाराजा रणजीत सिंह कालेज 27 नवंबर तक करवाया जा रहा है। इसमें मुक्तसर जोन के करीब 22 कालेज विभिन्न मुकाबलों में भाग ले रहे हैं। डीएवी कालेज मलोट के विद्यार्थियों ने विभिन्न मुकाबलों में भाग लेकर इनाम हासिल किया हैं। संस्कृतिक गतिविधियों के प्रमुख डा. ब्रह्मवेद शर्मा ने बताया कि लोक साज में मनी ने तीसरा, बाल मेकिग में अर्शदीप कौर ने तीसरा, शबद गायन में तीसरा (टीम), सुंदर लेखन मुकाबला (अंग्रे•ाी) में आईना ने तीसरा स्थान हासिल किया। शबद गायन में विद्यार्थी मनी ने निजी तौर पर दूसरा स्थान हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया। कार्यकारी प्रिसिपल सुभाष गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। डीन परीक्षाएं नीलम भारद्वाज, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, सुदेश ग्रोवर और डीन अनुशासन डा. अरुण कालड़ा ने समूह विद्यार्थियों और संस्कृतिक गतिविधियों के इंचार्ज डा. ब्रह्मवेद शर्मा तथा तजिदर कौर की खूब श्लाघा की।

chat bot
आपका साथी