20 को पार्षदों को दिलाया जाएगा प्रण

नए चुने गए पार्षदों को प्रण दिलवाने का समागम तथा प्रधान व मीत प्रधान के चुनाव के लिए 20 को बैठक होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:22 PM (IST)
20 को पार्षदों को दिलाया जाएगा प्रण
20 को पार्षदों को दिलाया जाएगा प्रण

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

नए चुने गए पार्षदों को प्रण दिलवाने का समागम तथा प्रधान व मीत प्रधान के चुनाव के लिए एसडीएम स्वर्णजीत कौर ने शुक्रवार देर शाम को लेटर जारी किया है। इसमें उसने बताया कि 17 फरवरी को हुए चुनाव के बाद अब पहली बार सभी पार्षदों को एक साथ एकत्रित करवाकर प्रण करवाया जाएगा। इसके अलावा प्रधान तथा मीत प्रधान का चुनाव के लिए बैठक की जाएगी।

नगर कौंसिल के चुनावों को दो माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक प्रधानगी को लेकर लगातार अटकलें सामने आ रही है। प्रधानगी को लेकर दावेदारों की लाइन लगी हुई है। जैसे-जैसे प्रधानगी चुनने के लिए समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे अब दावेदारों की तरफ से लगातार पार्षदों को अपने पक्ष में लाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रधानगी के दावेदारों में अब एक और नया नाम मिटू कंग का भी सामने आने लगा है, जो कि अपनी दावेदारी पेश कर सकता है। इससे पहले अनमोल चहल, यादविदर सिंह यादू, जिम्मी फत्तनवाला, बावा कोकी तथा शम्मी तेहरिया का नाम सामने आ रहा था। नया नाम आने से एक बार फिर से कांग्रेस हाईकमान की समस्या बढ़ गई है। विधानसभा चुनाव को लगभग एक वर्ष है ऐसे में प्रधान वहीं बनेगा जो पार्टी को आगे लेकर जाए और सभी पार्षदों को एकजुट करे तथा शहर को विकास की राह में लेकर चले। अब देखना होगा की आने वाली 20 अप्रेल को नगर कौंसिल का प्रधान कौन बनेगा। ---------------------- दो माह में गुम हुए 70 मोबाइलों को ट्रेस कर उनके मालिकों को सौंपा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पुलिस की ओर से 70 मोबाइल फोनों को ट्रेस कर एसएसपी डी सुडरविजी ने अपने आफिस में उनके मालिको को सौंपा गया। एसएसपी ने बताया कि जनवरी तथा फरवरी में जिन पुलिस को 102 मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिली थी जिनको टेक्निकल टीम की सहायता से 102 मोबाइल फोनों में से 70 मोबाइल फोन चालू हालत में पाए गए, जिनकों ट्रैस करके मोबाइल फोन के मालिकों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष भी 170 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए थे। इसके अलावा मोबाइल चोरी के आरोप में पांच आरोपी काबू किए है। जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी