इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेसियों की लिस्ट बनी चर्चा

14 फरवरी को होने वाली नगर कौंसिल चुनावों में मुक्तसर के 31 वार्डो से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:07 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:07 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेसियों की लिस्ट बनी चर्चा
इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेसियों की लिस्ट बनी चर्चा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

14 फरवरी को होने वाली नगर कौंसिल चुनावों में मुक्तसर के 31 वाडोौं से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने प्रयास करना शुरु कर दिया है। हालांकि अकाली दल ने 31 में से 28 वार्डों में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए सीट लेने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ से कांग्रेसी उम्मीदवारों की एक लिस्ट जो कि वाट्सएप ग्रुपों में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसको कांग्रेस द्वारा जारी किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता सिमरजीत सिंह भीना बराड़ ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक कोई भी लिस्ट जारी नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह लिस्ट जारी कर देंगे।

-----------------------

सिविल डिफेंस के वालंटियरो को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

सिविल डिफेंस कोटकपूरा की तरफ से वीरवार को देव हेवन होटल में सम्मान समागम करवाया गया। इस दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर पहंचे डीएसपी बलकार सिंह संधू ने कोरोना महामारी दौरान सिविल डिफेंस के वालंटियरों की तरफ से निभाई गई सेवाओं बदले उनको पहचान पत्र और सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन हुक्म चंद और डिप्टी चीफ वार्डन दविंदर नीटू की तरफ से पुलिस विभाग दिए मान-सत्कार के लिए डीएसपी का धन्यवाद करते विश्वास दिलाया कि यदि आगे भी पुलिस या सिविल प्रशासन को सिविल डिफेंस की सेवाओं की जरूरत महसूस होती है तो वालंटियर हमेशा उपस्थित हैं।

इस मौके पर गुरमीत सिंह थाना प्रमुख कोटकपूरा, मन्ना कटारिया, मेजर सिंह विर्दी, गुरप्रीत सिंह कमो, उदय रन्देव, विनोद कुमार नोटरी, जसविन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह राजा, यादविन्दर भोला, परमजीत सिंह, हरीशरन, डा. भावित गोयल, लवली मनचन्दा, रमन चावला, अनमोल कुमार, डा. विनोद कुमार, रूप लाल, शिव लाल, रोशन लाल और डा. गगन अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी