गांव गिलजेवाला में नशा विरोधी कमेटी गठित

गांव गिलजेवाला की पंचायत नई व पुरानी श्री गुरुद्वारा में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:45 PM (IST)
गांव गिलजेवाला में नशा विरोधी कमेटी गठित
गांव गिलजेवाला में नशा विरोधी कमेटी गठित

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

गांव गिलजेवाला की पंचायत नई व पुरानी श्री गुरुद्वारा साहिब की कमेटी व गांव के नौजवानों नेताओं की बैठक हुई। गांव के सरपंच निर्मल सिंह ने बताया कि नशे ने जिन घरों में दस्तक दी है वह परिवार तबाह हो चुके हैं। अगर हमने जवानी न संभाली तो फिर भगवान ही राखा है। उन्होंने कहा कि गांव में नशे के खिलाफ मुहिम शुरु की जाएगी।

शुक्रवार को गांव की समूह पंचायत, श्री गुरुद्वारा साहिब की कमेटी व गांव के नौजवानों ने नशे खिलाफ कमेटी बनाई गई है। इसमें नशे के खिलाफ मत पास हुआ है कि गांव में कोई भी व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी किसी तरह की मदद नहीं की जाएगी। गांव में जो भी व्यक्ति नशा बेचता है अगर वह गांव वासियों के कहने पर नशा बेचना बंद नहीं करता तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

इस मौके पर सुखदेव सिंह, पम्मा सिंह, क्लब प्रधान गुरविदर सिंह, जोगिदर सिंह, सेवक सिंह, अमनदीप सोना, गुरमीत सिंह, गुरविदर सिंह, कुलबीर सिंह, नवनीत सिंह, जगसीर सिंह, हरदीप सिंह, मिटू बराड़, बेअंत सिंह व गुरलाल सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी