टीकाकरण सौ फीसद करवाना यकीनी बनाया जाए

डीसी एमके अराविद के आदेशानुसार कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सिविल सर्जन ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:25 PM (IST)
टीकाकरण सौ फीसद करवाना यकीनी बनाया जाए
टीकाकरण सौ फीसद करवाना यकीनी बनाया जाए

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

डीसी एमके अराविद के आदेशानुसार कोरोना टीकाकरण में तेजी लाते हुए सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने अर्बन ऐरिया मुक्तसर की समूह एएनएम की बैठक की।

उन्होंने कहा कि माहिरों के अनुसार हमारे देश में छह से आठ सप्ताह तक कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है। उन्होंने समूह एएनएम को हिदायत की कि तीसरी लहर आने से पहले-पहले अपने-अपने एरिये में कोरोना टीकाकरण की 100 फीसद कवरेज की जाए ताकि हम बीमारी से बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण संबंधी ज्यादा से ज्यादा जागरुकता की जाए तथा हर रोज अपने एरिये में टीकाकरण कैंप लगाए जाएं।

डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. सुनील बांसल ने कहा कि नेक कार्य के लिए संबंधित एरिये में धार्मिक संस्थाओं, पंचायतों, समाज सेवी संस्थाओं, क्लबों के नेताओं का सहयोग लिया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति कोरोना टीकाकरण से वंचित न रह सके। उन्होंने जनता को अपील की कि कोरोना महामारी को समाज में समाप्त करने के लिए सेहत विभाग का सहयोग दें तथा पहल के आधार पर टीकाकरण जरूर करवाएं। इस टीकाकरण का सेहत पर कोई बुरा असर नहीं है। उन्होंने बताया कि अब 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति कोरोना टीकाकरण करवा सकता है।

इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डा. प्रभजीत सिंह, दीपक कुमार, सुखमंदर सिंह, विनोद खुराना तथा समूह एएनएम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी