कौंसिल ने खरीदी डबल जेट फोगिग मशीन

शहर के लोगों को डेंगू से बचाने के लिए नगर कौंसिल नें फोगिंग मशीन खरीदी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:56 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:58 PM (IST)
कौंसिल ने खरीदी डबल जेट फोगिग मशीन
कौंसिल ने खरीदी डबल जेट फोगिग मशीन

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

शहर के लोगों को डेंगू से बचाने के लिए नगर कौंसिल द्वारा शहर में बड़ स्तर पर फोगिग करवाई जा रही है तथा लोगों को डेंगू से बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नरिदर मुंजाल बिटा अरोड़ा ने बताया कि नगर कौंसिल के पास सिर्फ एक ही हाथ वाली फोगिग मशीन थी। इसके चलते काफी समय बर्बाद होता था। इस बर्बादी को रोकने के लिए हलका विधायक अमरिदर सिंह राजा वड़िग के दिशा निर्देशों पर करीब पांच लाख रुपये की लागत वाली डबल जेट फोगिग मशीन खरीदी गई है। इससे शहर में दो तीन दिनों में फोगिग का काम पूरा किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों को अपील करते हुए कहा कि वह डेंगू से बचाव के लिए अपने आसपास की साफ सफाई रखे तथा आसपास पानी जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि घरों में रखी पानी वाली टंकियों को ढक कर रखे, सप्ताह में एक बार कूूलरों की सफाई करे व पानी पर करोसीन के तेल का छिड़काव करे। इस मौके पर विक्की अग्रवाल व मुकेश पिटू भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी