संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर आज

संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर आज लगाया जा लहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:59 PM (IST)
संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर आज
संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर आज

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर सोमवार को कोटकपूरा रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में लगाया जा रहा है। रक्तदान शिविर की प्रधानगी जोनल इंचार्ज फिरोजपुर एनएस गिल करेंगे। मुख्य मेहमान सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला होगी तथा विशेष मेहमान धर्मपाल जोनल इंचार्ज श्री गंगानगर होंगे। यह कैंप सुबह नौ बजे से एक बजे तक लगाया जाएगा जिसमें की रक्तदानी अपना रक्तदान कर सकेंगे। पीआरओ इंद्रजीत ने बताया कि संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से पहले भी रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से किसी में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि बीमारियां दूर होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के बाद कुछ दिनों बाद ही शरीर में रक्त की कमी पूरी हो जाती है। कोई भी एक बार रक्तदान करने के बाद तीन माह के बाद दौबारा फिर से रक्तदान कर सकता है।

chat bot
आपका साथी