आंगनवाड़ी सेटरों में भेजी गई खराब चीनी

सामाजिक सुरक्षा स्त्री तथा बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेंटरों में खराब चीवनी भेजी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:41 PM (IST)
आंगनवाड़ी सेटरों में भेजी गई खराब चीनी
आंगनवाड़ी सेटरों में भेजी गई खराब चीनी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

सामाजिक सुरक्षा स्त्री तथा बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेंटरों में जो चीनी भेजी गई है, वह गीली है तथा खराब है। पहले तो आंगनबाड़ी सेंटरों में संबंधित विभाग की तरफ से चीनी भेजी ही नहीं गई थी। सूखा दूध, गेहूं, चावल तथा घी आदि भेजा गया था, लेकिन अब लगभग दो माह बाद चीनी भेजी गई है।

गांव चक काला सिंह वाला के आंगनबाड़ी सेंटरों में आंगनवाड़ी वर्कर हरगोबिद कौर जो आंगनबाड़ी इंप्लाइज फेडरेशन आफ इंडिया की राष्ट्रीय प्रधान है तथा अन्य स्टाफ ने चीनी की बोरियों को खोलकर देखा तो पता चला कि चीनी बहुत ही खराब थी, गीली थी तथा जम चुकी थी। गांव कोटली संघर, जम्मूआना, मुक्तसर, रोडावाला, सदरवाला, डोडावाली, बधाई, झबेलवाली, बरीवाला के सेंटरों में खराब चीनी आई है।

हरगोबिद कौर ने कहा कि इस चीनी को सीडीपीओ दफ्तर मुक्तसर में पड़ी को दो माह से अधिक हो चुका है। मैने जिला प्रोग्राम अधिकारी को दो तीन बार फोन किया था कि आप हमें सुखा दूध, चावल, गेहूं घी दे चुके हो, लेकिन चीनी क्यों नहीं दे रहे। चीनी ना मिलने के कारण हमारा राशन नहीं बन रहा। मैडम ने जवाब दिया कि चीनी खराब है। हम यह चीनी बदलकर आपको अच्छी क्वालिटी की चीनी देंगे, लेकिन अब दो माह बाद वही चीनी जो खराब हो चुकी थी सेंटरों में सप्लाई कर दी गई। इनसेट

दोबारा भेजी जाएगी अच्छी चीनी : सीडीपीओ

सीडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि दो बोरियां चीनी की खराब आ गई थी। जिन सेंटरों में यह चीनी भेजी गई है वह वापस लाकर उन्हें दोबारा चीनी सप्लाई की जाएगी। ----- रोहित कुमार

chat bot
आपका साथी