100 ई-रिक्शा पर लगाए जागरूकता फ्लैक्स

सड़क सुरक्षा पर काम कर रही मुक्तिसर वेलफेयर क्लब की तरफ कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:09 PM (IST)
100 ई-रिक्शा पर लगाए जागरूकता फ्लैक्स
100 ई-रिक्शा पर लगाए जागरूकता फ्लैक्स

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

सड़क सुरक्षा पर काम कर रही मुक्तिसर वेलफेयर क्लब की तरफ से घर घर लोगों को ट्रैफिक नियमों का संदेश पहुंचाने के लिए शहर के 100 ई रिक्शों के पीछे जागरूकता फ्लैक्स लगाए गए। इस मुहिम की शुरुआत बस अड्डे से जिला ट्रैफिक इंचार्ज हरजोत सिंह और मुक्तिसर वेलफेयर क्लब के प्रधान जसप्रीत सिंह छाबड़ा की तरफ से गई। यह जागरूकता मुहिम टौपर एकेडमी के सहयोग के साथ चलाई गई। इस मौके पर एकेडमी के डायरेक्टर जतिदर सिंह बेदी, महेंद्रर सिंह, हवलदार जसवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

जसप्रीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा शहर के एक एक व्यक्ति तक ट्रैफिक नियमों का संदेश पहुंचाने के लिए विशेष उपराले कर रही है। ई-रक्शा बाजारों गलियों मोहल्लों में जाते हैं और इन पीछे लगे हुए फ्लैक्स को लोग बहुत आसानी के साथ पढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा ट्रैफिक नियम हरेक व्यक्ति के लिए जरूरी हैं जिससे हम यह संदेश लोगों तक बहुत आसानी के साथ पहुंचा रहे हैं और लोगों को भी चाहिए कि यह संदेश और अमल कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाने इस दौरान जिला ट्रैफिक इंचार्ज हरजोत सिंह ने कहा कि हम मुक्तसर में बड़े स्तर पर जागरूकता मुहिम की शुरुआत की हुई है।हम लोगों को भी अपील करते कि हमारी इस मुहिम के साथ जुड़ कर ट्रैफिक नियमों का संदेश हरेक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे सड़की हादसों को रोकने के लिए हम लोगों तक जागरूकता मुहिम पहुंचा रहे हैं लोगों की तरफ से भी हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी