हर व्यक्ति लगाए कम से एक पौधा

जिला सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अरुण वश्षि्ठ ने पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:03 PM (IST)
हर व्यक्ति लगाए कम से एक पौधा
हर व्यक्ति लगाए कम से एक पौधा

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

जिला सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अरुण वश्षि्ट की अगुआई में बागवानी विभाग, के सहयोग से कचहरी में फलदार पौधे लगाए गए। पौधों व बीज बाल लगाने की आगाज जिला सेशन जज द्वारा किया गया। संदीप बाजवा, प्रेम कुमार, कृष्ण कुमार सिगला, अथारिटी सचिव अमन शर्मा, जज जतिदरपाल सिंह, राजपाल रावल, राजिदर सिंह नागपाल व सुप्रीत कौर आदि ने भी पौधारोपण किया।

जज ने कहा कि हर इंसान को कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए तथा उनकी संभाल करनी चाहिए। इसके अलावा सेशन जज ने जिला जेल का दौरा किया व बंदियों के साथ निजी तौर पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि हवालातियां को अपना केस झगड़ने व सजा याफता कैदियों को अपील डालने लिए मुफ्त कानूनी सेवा का कानून हक है। इसके अलावा जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी सचिव अमन शर्मा द्वारा जिला बाल सुरक्षा अधिकारी व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के मेंबर डा. शिवानी नागपाल के साथ बैठक की। जिस दौरान जज ने कोरोना महांमारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों की संभाल व उनको सरकार द्वारा मिल रही आर्थिक सहायता को जरुरततंद बच्चों तक पहुंचाने लिए बातचीत की। इसके अलावा बच्चों के हक्कों व सहूलियत प्रति संवेदनशीलता, बच्चों के अनुकूल वातावरण, बाल मजदूरी रोकथाम एकट, बाल विवाह रोकथाम एकट संबंधी विचार विमर्श किया। इस मौके पर वकील मनजीत कौर बेदी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अगामी लोक अदालत 11 सितंबर को लगाई जा रहे है।

chat bot
आपका साथी