बीकाम में आशीमा ने 98.34 फीसद अंक लेकर पाया पहला स्थान

पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से फरवरी 2021 के घोषित परिणामों में गुरु नानक कालेज के विदायर्थी छाए रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 03:56 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 03:56 PM (IST)
बीकाम में आशीमा ने 98.34 फीसद अंक लेकर पाया पहला स्थान
बीकाम में आशीमा ने 98.34 फीसद अंक लेकर पाया पहला स्थान

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से फरवरी 2021 के घोषित परिणामों में गुरु नानक कालेज मुक्तसर के पोस्ट ग्रेजुएट कामर्स के बीकाम तीसरे तथा पांचवें सेंमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। विभाग के मुखी डा. जगमीत कौर ने बताया बीकाम तीसरे सेमेस्टर में आशीमा पुत्री राजीव कुमार ने 98.34 फीसद अंकों के साथ प्रथम, खशबू पुत्री जसविदर सिंह ने 98.20 फीसद अंकों के साथ दूसरा, नवजोत कौर पुत्री सराज सिंह ने 97.16 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बीकाम पांचवे सेमेस्टर में कोमलप्रीत कौर पुत्री बलजीत सिंह ने 96.67 फीसद अंक लेकर कालेज में प्रथम, सतविदर कौर पुत्री सरदूल सिंह ने 96 फीसद अंक लेकर दूसरा, राधिका पुत्री राज कुमार ने 95.83 फीसदी अंक लेकर तीसरा सथान प्राप्त कर कालेज तथा माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रिसिपल डा. तेजिदर कौर धालीवाल ने विद्यार्थियों को उनके माता-पिता तथा विभाग के अध्यापकों को मुबारकबाद दी। कालेज की प्रबंधक कमेटी के अतिरिक्त सचिव मनजीत सिंह बरकंदी ने प्रिसिपल विभाग तथा विद्यार्थियों को अच्छे अंकों के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी