सरकारी बहु तकनीकी कालेज में नामाकन के लिए एक अक्टूबर तक करें आवेदन

सरकारी बहु तकनीकी कालेज गांव फतूही खेड़ा में बचे सीटों पर नामांकन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 03:22 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:48 PM (IST)
सरकारी बहु तकनीकी कालेज में नामाकन के लिए एक अक्टूबर तक करें आवेदन
सरकारी बहु तकनीकी कालेज में नामाकन के लिए एक अक्टूबर तक करें आवेदन

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

सरकारी बहु तकनीकी कालेज गांव फतूही खेड़ा के प्रिसिपल केके चोपड़ा ने बताया कि कालेज में पाठ्यक्रमों में खाली रह गई सीटों के लिए योग्य उम्मीदवार एक अक्टूबर शाम पांच बजे तक बिने पत्र की मांग की गई है और उम्मीदवार स्वतस्दीक दस्तावेजों समेत जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवारों की काउंसलिंग चार अक्टूबर 2021 प्रात: 10 बजे होगी। विद्यार्थी असली प्रमाणपत्र और फीस सहित काउंसलिंग के लिए पेश हो सकते हैं।

तीन वर्षीय मेकेनिकल, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजनियरिग दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए डिप्लोमों के दूसरे साल में सीधा दाखिला प्लस टू विज्ञान और वोकेशनल विषय के साथ और आइटीआइ की होगी। उन्होंने बताया कि एससी विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम पंजाब सरकार के नियमों अनुसार और पंजाब सरकार की तरफ केवल सरकारी बहु -तकनीकी कालेजों के लिए मुख्य मंत्री वजीफा योजनों के अंतर्गत हर वर्ग के विद्यार्थी के लिए 70 से 100 फीसद ट्यूशन फीस माफ होगी। इस कौंसलिग के बाद दाखिला पहला आओ पहला डालो के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के लिए उम्मीदवार मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी