कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रशासन चौकस

डीसी एमके अराविद कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर रोकने का प्रयास जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:56 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रशासन चौकस
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रशासन चौकस

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

डीसी एमके अराविद कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पूरी नजर रखी जा रही है। इस संबंधी अलग-अलग विभागों की ड्यूटियां लगा दी गई। डीसी ने होटलों, ढाबों, शराब के अहातों, हलवाई की दुकानों, बीयर बार, क्लबों, काफी हाऊस, करियाना की दुकानों तथा फास्ट फूट साइबर कैफे के अलावा अन्य दुकानदार को हिदायत की है कि उनके अधीन कार्य करने वाले मुलाजिमों के कोरोना वायरस की पहली डोज जरुर लगवाई जाए ताकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर शुरु होने से पहले ही काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंधी सेहत विभाग की तरफ से सरकार की हिदायतों अनुसार 21 जून को जिले में कोरोना वैक्सीन संबंधी स्पैशल अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने गठित की गई टीमों को यह भी हिदायत दी कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को इसके प्रति अधिक जागरुक होना चाहिए। -------------------- कैंप में 70 लोगों को लगी वैक्सीन

संवाद सूत्र, जैतो

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से मुक्तसर रोड जैतो सत्संग आश्रम में लोगों को फ्री वैक्सिग लगवाई गई। संस्थान के प्रचारक स्वामी गुरदासानन्द ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के दिनों में संस्थान ने आगे आकर समाज के अभावग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को प्राथमिक सहायता प्रदान की हैं। कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन जीतू बांसल और वार्ड 10 की सारी सहयोगी टीम, वरिदर रिमी वेलफेयर सोसायटी की टीम, गरीबदास (एमसी),कमल सोनी जरनल सकतर पंजाब कांग्रेस सेवा दल, रणबीर कामरेड, सुखचैन वकील, टेक सिंह बराड़, भोला प्रधान , बंटी, अंग्रेज अरोड़ा, पवन गोयल और लवली भट्टी , जरनल सकतर पंजाब यूथ कांग्रेस, मन्नू गोयल जैतो और जिला प्रशासन जैतो के सहयोग से लगाया गया। इस कैंप में 70 लोगों का टीकाकरण करवाया गया। सरकार से मिल रही बुजुर्गों और दिव्याग लोगों की सहायता के लिए 50 फार्म बुढ़ापा पेंशन और विकलांग लोगों के भरे गए। स्वामी ने डाक्टरों की टीम, स्टाफ और संस्था के वालंटियर्स के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी