विद्यार्थियों ने 50 यूनिट रक्तदान किया

डीएवी कालेज में प्रिसिपल डा. एकता खोसला के नेतृत्व मे रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:13 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:13 PM (IST)
विद्यार्थियों ने 50 यूनिट रक्तदान किया
विद्यार्थियों ने 50 यूनिट रक्तदान किया

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

डीएवी कालेज में प्रिसिपल डा. एकता खोसला के नेतृत्व में कालेज के एनएसएस यूनिट और एनसीसी यूनिट द्वारा रक्तदान महादान के संबंध में खूनदान कैंप लगाया गया जिसमें कालेज के लगभग 50 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।

शहर में डेंगू बुखार फैलने कारण रक्त की कमी को महसूस करते हुए यह उद्यम किया गया। जिसमें शहर की समाजसेवी संस्थायों के कोआर्डिनेटर मनोज असीजा ने इस गतिविधि में अपना योगदान डाला। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र श्री मुक्तसर साहिब के मलोट ब्लाक के इंचार्ज प्रिस बांसल ने भी इस कार्य में मदद की। रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके कालेज पर एनएसएस क्रर्यक्रम अधिकारी डा. जसबीर कौर और सुभाष गुप्ता साथ साथ एनसीसी यूनिट के लैफ्टिनैंट डा. मुक्ता मुटनेजा और लैफ्टिनैंट डा. विनीत कुमार शामिल थे। इसके अलावा स्टाफ सेक्रेटरी डा. ब्रह्मवेद शर्मा, तजिदर कौर, राम मनोज शर्मा, रिमू और अनिल कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी