शिविर में 450 मरीजों की आंखों की जांच

भारत विकास परिषद की तरफ से सेहत विभाग श्री मुक्तसर साहिब में नेत्रजाच सिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:05 PM (IST)
शिविर में 450 मरीजों की आंखों की जांच
शिविर में 450 मरीजों की आंखों की जांच

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

भारत विकास परिषद की तरफ से सेहत विभाग श्री मुक्तसर साहब के सहयोग के साथ सरकारी अस्पताल मलोट में आंखों का मुफ्त चेकअप तथा आपरेशन कैंप लगाया गया।

भारत विकास परिषद प्रधान प्रदीप बब्बर, सेक्रेटरी धर्मपाल गुंबर, कैशियर और प्रोजेक्ट चेयरमैन सोहन लाल गुंबर, जिला प्रधान बिट्टू तनेजा, स्टेट वाइस प्रधान रजिदर पपनेजा और स्टेट सलाहकार राज रस्सेवट्ट ने बताया कि सरकारी अस्पताल में शनिवार सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक लगाए गए आंखों के विशाल मुफ्त चेकअप और फेको आपरेशन कैंप में डा. एकता द्वारा 450 मरीजों की जांच की और 80 मरीज आपरेशन के लिए चुने गए।

उन्होंने बताया कि सफेद मोतिए के अपरेशन के लिए चुने गए मरीजों के अपरेशन सरकारी अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में किए जाएंगे। कैंप दौरान जरूरतमंद मरीजों के लिए समाजसेवी रविदर मक्कड़ की तरफ से दवा का सहयोग किया गया और परिषद की तरफ से मरीजों के मुफ्त लेबोरेटरी टैस्ट भी किए गए।

कैंप में वेद कुमार, ज्योति शार्मा, शगन लाल गोयल, रजत मक्कड़, विट्टी मोंगा, रजनीश फुटेला, राज कक्कड़, सुरिदर मैदान, जोनी सोनी, वकील छाबड़ा ने कैंप में पूरी तनदेही के साथ अपनी ड्यूटी निभाई।

chat bot
आपका साथी