मुक्तसर में 170 नए कोरोना संक्रमित

जिले में एक बार फिर से रविवार को कोरोना के बहुत ही बड़ी संख्या में मरीज आने से प्रशासन में हड़कंप है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:21 PM (IST)
मुक्तसर में 170 नए कोरोना संक्रमित
मुक्तसर में 170 नए कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में एक बार फिर से रविवार को कोरोना के बहुत ही बड़ी संख्या में मरीज आने से प्रशासन को चिता में डाल दिया है। रविवार को जिले 170 मरीजों की पुष्टि हुई है। सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि मुक्तसर में 45, जिला जेल में 22, मलोट में 31, गिद्दड़बाहा में तीन, चक शेरेवाला में एक, फकरसर में एक, खपियांवाली में एक, छापियांवाली में एक, रत्ता खेड़ा में एक, मोहलां में एक, हरिकेकलां में दो, बरीवाला में तीन, खूडिया गुलाब सिंह में एक, तरमाला में एक, किलियांवाली में दो, मराजवाला में एक, भागसर में दो, रानीवाला में एक, चन्नू में एक, भूट्टीवाला में एक, कुराईवाला में एक, कोटली संगर में दो, बुट्टर बुखआ में दो, घग्गा में एक, साहिब चंद में एक, खुनन खुर्द में तीन, दोदा में एक, प्योरी में दो, आलमवाला में तीन, भंगचढ़ी में एक, पन्नीवाला में एक, मलन में एक, सराएनागा में एक, लक्खेवाली में एक, खानेकी ढाब में एक, गोनियाना में एक, बरकंदी में एक, चक मदरसा में एक, बूड़ा गुज्जर में दो, ईना खेड़ा में एक, गुरुसर में एक, ख्योवाली में दो, बादल में दो, गगड़ में एक, मलवाला में एक, लंबी में दो, कोटभाई में दो, डबवाली ढाब में एक, गांव मलोट में दो, कटियांवाली में एक, अबुल खुराना में दो, सिघेवाला में एक, खुनन कलां में एक, जंडवाला में एक मरीज की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 74 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक 1,22,492 लोगों की सैंपलिग की गई है तथा 112871 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। जिसमें से 5512 लोगों की रिपोर्ट पोजोटिव पाई गई है। जिसमें से 117 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा 4656 लोगों ने कोरोना को मात दी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 739 हो गई है।

chat bot
आपका साथी