कोरोना से 11 लोगों की मौत, 403 नए संक्रमित

कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:37 PM (IST)
कोरोना से 11 लोगों की मौत, 403 नए संक्रमित
कोरोना से 11 लोगों की मौत, 403 नए संक्रमित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई है। 403 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत की बात तो यह है कि 438 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि कोरोना के नए मरीजों में मुक्तसर में 71, मलोट में 74, गिद्दड़बाहा में 56, जिला जेल में 11, कंगन खेड़ा में एक, बुटर श्री में एक, दोदा में चार, गुरुसर में दो, कोटभाई में तीन, हुस्नर में एक, दोदा में एक, लालबाई में चार, चन्नू में एक, मडमल्लू में एक, सोथा में एक, थांदेवाला में दो, महाबद्धर में एक, भुल्लर में एक, सिखवाला में दो, किलियांवाली में दो, मदरसा में एक, नंदगढ़ में एक, चकशेरेवाला में तीन, मौड में एक,धोला में एक, रोडावाली में चार, आधनियां में दो, शामखेड़ा में एक, अबुल खुराना में तीन, सरावां बोदला में दो, बादल में दो, गांव मलोट मेंसात, केरा खेड़ा में एक, डबवाली ढाब में एक, गुरुसर जोधा में दो, घग्गा में एक, बोदीवाला में एक, ख्योवाली में दो, घुमियारा खेड़ा में एक, कुराईवला में एक, पक्की टिब्बी में एक, कर्मपट्टी में दो, सराएनागा में एक, हरिके कलां में एक, लक्खेवाली में एक, मलन में चार, गुडी संगर में एक, सूरेवाला में एक, कोठेरन सिंह में तीन, बादिया में एक, झोरड़ में एक, आलमवाला में एक,रानीवाला में एक, बरकंदी में दो, लकडवाला में एक,चढ़ेवान में दो, चक महाबद्धर में एक, जंडवाला चढ़त सिंह में एक, हुस्नर में एक,मधीर में एक, भुल्लर में सात, खिड़कियांवाला में दो, शेरांवाली में एक, दयोन खेड़ा में चार, सिखवाला में एक, फत्ता केरा में दो, खोखर में एक, सीरवाली में एक, प्योरी में तीन, भूलेरिया में एक, शेरगढ़ में एक, तरखानवाला में एक, ईना खेड़ा में चार, कबरवाला में एक, पन्नीवाला में दो, हरिकेकलां में एक, शाम खेड़ा में दो, थांदेवाला में दो, कानियांवाली में एक, संगधौन में तीन, किगरा में एक, मान सिंह वाला में एक, गोनियांना में दो, कोठे केहर सिंह में एक, लंबी में एक संक्रमित पाए गए। मिड्एू खेडा में एक, लोहरा में एक, लंबी ढाब में एक, जगत सिंह वाला में एक, तख्त मलाना में एक, कोटली देवन में एक, सराएनागा में दो, मोहलां में एक, चक बाजा में एक जस्सेआना में एक थराजवाला में दो, दोला में एक, दबड़ा में एक, औलख में एक रामनगर में एक, पक्की टिबी में एक, मनीयांवाला में एक, मलवाला में एक चोटियां में एक, बुर्ज सिधवा में एक, खुनन खुर्द में एक, मिट्ठडी में एक, अटारी में एक, बधाई में एक, लक्खेवाली में एक, गुडी संगर में दो, भागसर में एक मरीज की पुष्टि हुई है। 438 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब तक 12374 लोगों की पुष्टि हुई है। इसमें से 284 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा 8735 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिससे की जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3355 रह गई है।

chat bot
आपका साथी